हाईकोर्ट से आसाराम को मिली अतरिक्त राहत, खंडपीठ ने स्वीकार की 5 दिन की पैरोल बढाने की अर्जी
जोधपुर. नाबालिक से यौन दुराचरण के मामले में जीवन की आखिरी सांस तक जेल की सजा याफ्ता आसाराम को राजस्थान हाईकोर्ट से अतिरिक्त राहत मिली है. हाईकोर्ट खंडपीठ ने आसाराम की पैरोल बढाने की अर्जी को स्वीकार करते हुए इलाज के लिए 5 दिन की पैरोल बढ़ा दी है.
पूर्व में कोर्ट ने आसाराम को सात दिन की पैरोल दी थी जिसके बाद आसाराम को इलाज के लिए महाराष्ट्र के खोपली स्थित माधोबाग अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया. जहां पर आसाराम अपना उपचार करवा रहे हैं. आसाराम के डॉक्टर की परामर्श थी कि आसाराम के इलाज के लिए अभी और समय की आवश्यकता है. जिसके चलते कोर्ट ने उपचार के लिए आसाराम की पैरोल 5 दिन और बढ़ा दी है.
सुनवाई के बाद बढ़ाई 5 दिनों की पैरोल
राजस्थान हाईकोर्ट में पैरोल बढाने को लेकर आसाराम की ओर से लगाई गई अर्जी पर सुनवाई के दौरान खंडपीठ ने डॉक्टर की रिपोर्ट के आधार पर 5 दिन की और पैरोल बढ़ा दी है. गौरतलब है कि राजस्थान हाईकोर्ट के द्वारा दी गई आपात पेरोल में पुलिस सुरक्षा के साथ आसाराम को महाराष्ट्र के पुणे और मुंबई के बीच स्थित खपोली स्थित माधोबाग अस्पताल में ले जाया गया. जहां आसाराम का उपचार चल रहा है. जोधपुर से पुलिस की सुरक्षा में हवाई मार्ग से आसाराम को महाराष्ट्र ले जाया गया था. आसाराम का माधवबाग अस्पताल के डॉक्टर के द्वारा उपचार किया जा रहा है.
नाबालिग के साथ किया था दुष्कर्म
इस मामले में काट रहे आसाराम ने जोधपुर के मणाई स्थित आश्रम में 14 और 15 अगस्त 2013 की मध्य रात्रि को आसाराम के द्वारा अपने ही गुरुकुल की नाबालिक छात्रा पर से भूत प्रेत का साया हटाने के नाम पर दुष्कर्म किया था. उसके बाद आसाराम के विरुद्ध दिल्ली के कमला नगर पुलिस थाने में जीरो नंबर की एफआईआर दर्ज हुई. इसके बाद 31 अगस्त व 1 सितम्बर 2013 की मध्यरात्रि में आसाराम को छिंदवाड़ा स्थित आश्रम से गिरफ्तार कर जोधपुर लाया गया. जिसके बाद से आसाराम जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद है.
इस मामले में लंबे समय तक सुनवाई चलने के बाद पीठासीन अधिकारी जज मधुसूदन शर्मा की मूरत ने आसाराम को मामले में दोषी करार देते हुए जीवन की आखिरी सांस तक जेल में रखने की सजा का ऐलान किया था. जिसके बाद से आसाराम को अधीनस्थ न्यायालय से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक कभी जमानत नहीं मिली और ना ही पेरोल. इस बार आसाराम की आपात पैरोल खंडपीठ ने स्वास्थ्य कारणों से स्वीकार की थी और आसाराम को 7 दिन की पैरोल दी गई. अब आसाराम की पेरोल को 5 दिन और बढ़ाने के आदेश दिए गए है.
Tags: Jodhpur News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 5, 2024, 20:19 IST