Asaram swinging fiercely on Mahashivratri serving sentence in Jodhpur Central Jail shocking video rjsr

रंजन दवे.
जोधपुर. आसाराम (Asaram) पूरी तरह से स्वस्थ है. अपने ही आश्रम की नाबालिग लड़की के यौन शोषण के मामले में जोधपुर सेंट्रल जेल (Jodhpur Central Jail) में जीवन की अंतिम सांस तक की सजा काट रहे आसाराम का महाशिवरात्रि (Mahashivratri) का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में आसाराम उसी तरह से नाचता कूदता नजर आ रहा है जैसे वह पहले अपने सत्संग में करता था. जबकि आसाराम बीमारी के बहाने जेल से बेल लेने के लिये एक दर्जन से भी ज्यादा बार कोर्ट (Court) में याचिका लगा चुका है. महाशिवरात्रि के मौके पर आये इस वीडियो में आसाराम पूरी तरह से भला चंगा लग रहा है.
आसाराम महाशिवरात्रि पर जोधपुर सेंट्रल जेल में आयोजित कार्यक्रम में बरसों बाद पुराने चिर परिचित अंदाज में नजर आया. इस आयोजन में आसाराम ठीक वैसे ही एक्शन कर रहा था जिस तरह वह पहले अपने कार्यक्रमों में किया करता था. इस कार्यक्रम में आसाराम पूरी तरह से उत्साह से भरा हुआ नजर आ रहा है. वह बार-बार नाचने की भी कोशिश करता है. वह कार्यक्रम में भजनों पर झूमता रहा. सेंट्रल जेल में आयोजित हुये इस कार्यक्रम में सभी बंदी शामिल हुये.
महादेव के भजनों पर झूमे बंदी
कार्यक्रम में बंदियों ने महादेव के भजनों की प्रस्तुति देकर उनका गुणगान किया गया. बंदियों ने महादेव के भजनों पर जमकर नृत्य भी किया. जेल अधीक्षक राजपाल सिंह ने बंदियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें अच्छा और अनुकरणीय कार्य करने के लिए प्रेरित किया. भजन संध्या के अंत में शिवरात्रि पर्व पर भोलेनाथ की आरती की गई.
जेल से छूटने के लिये आसाराम हर तरह से हाथ पांव मार रहा है
उल्लेखनीय है कि आसाराम जेल से छुटकारे पाने के लिये सभी तरह से हाथ पांव मार रहा है. वह बीमारी और उसके इलाज के बहाने जेल से छूटने के कई जतन कर चुका है. इसके लिये कोर्ट के कई चक्कर लगा चुका है. लेकिन उसे राहत नहीं मिली है. आसाराम को जेल में ही चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाई जा रही है.
आपके शहर से (जोधपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Asaram news, Jodhpur News, Rajasthan latest news, Rajasthan news