रेखा पर फिल्माया आशा भोसले का वो गाना, जिसे आधी रात को सुन धड़क उठता तन-बदन, कंडोम की ऐड ने फिर किया जिंदा

इन दिनों सोशल मीडिया पर कई पुराने गाने ट्रेंड कर रहे हैं. इन ट्रेंड ने इन गीतों को वापस जिंदा किया है, लेकिन एक दौर था जब ये काम एड फिल्में किया करती थीं. विज्ञापनों के जरिए मेकर्स तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट किया करते थे जो काफी कारगर भी रहीं. एक ऐसा ही यादगार एड बोल्ड बाला सनी लियोनी के साथ बनाया गया था. ये एड कंडोम कंपनी मैनफोर्स का था जिसमें आशा भोसले और लता मंगेशकर के आइकॉनिक गीत को एक नए तड़के के साथ पेश किया गया था. फिल्म ‘उत्सव’ में आशा भोसले और लता मंगेशकर की आवाज में ये मधुर गीत रेखा पर फिल्माया गया था. रेखा गहनों से सजते-संवरते हुए ये गीत गुनगुनाती हैं, लेकिन जब मैनफोर्स के एड के दौरान सनी लियोनी ने इसपर बलखाते हुए सेक्सी अदाएं दिखाईं तो इसका मायना पूरी तरह बदल गया और ये एक बार फिर लोगों की जुबां पर चढ़ गया.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
रेखा पर फिल्माया आशा भोसले का वो गाना, जिसे आधी रात को सुन धड़क उठता तन-बदन



