आशा भोसले का वो गाना, जिसमें उर्मिला मातोंडकर को कभी कंधे पर, तो कभी बाइक पर बैठा कर नाचते दिखे संजय दत्त

राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘दौड़’ का गाना ‘ओ भवरे’ आज भी खूब सुना जाता है. इस गाने का म्युजिक एआर रहमान ने दिया है. गाने में संजय दत्त और उर्मिला मातोंडकर की बेहतरीन केमेस्ट्री देखने को मिल रही है. गाने को खूबसूरत लोकेशंस पर फिल्माया गया है. गाने में उर्मिला का ग्लैमरस अंदाज देखने को मिल रहा है. वहीं, संजय दत्त भी अलग-अलग लुक में डैशिंग दिख रहे हैं. संजय, उर्मिला को कभी कंधे पर लेकर डांस करते दिख रहे हैं, तो कभी बाइक राइड पर ले जाते हैं. गाने में नदियां, पहाड़, समुंद्र सबकुछ हैं. गाने को येसुदास और आशा भोसले ने गाया है. यह फिल्म साल 1997 में आई और फ्लॉप हुई थी, लेकिन यह गाना ब्लॉकबस्टर हुआ.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
वो गाना, जिसमें उर्मिला को कभी कंधे पर, तो कभी बाइक पर बैठा कर नाचे संजय दत्त



