Business
Government to make muliple changes in rules from January 2023 | एक जनवरी से जेब पर पड़ेगी ज़्यादा मार, कई सरकारी नियमों में हो रहा है बदलाव
नई दिल्लीPublished: Dec 21, 2022 12:35:27 pm
नए साल में सरकार की तरफ से कई नियमों में बदलाव किया जा रहा है। इन नए सरकारी नियमों का असर सीधा आपकी जेब पर पड़ेगा। क्या हैं यह बदलाव? आइए जानते हैं।

New Changes From January 2023
‘नया साल अपने साथ कुछ नया लाता है’ सिर्फ एक कहावत ही नहीं है, बल्कि सच्चाई भी है। हर साल कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है और आने वाले नए साल में भी ऐसा देखने को मिलने वाला है। नए साल की शुरुआत से ही सरकार कई नियमों में बदलाव करने जा रही है। नियमों में होने वाले इस बदलाव का असर डेली लाइफ की कई चीज़ों और कामों पर पड़ेगा। इस वजह से लोगों की ज़िंदगी पर भी असर पड़ेगा क्योंकि उनकी जेब पर सीधे-सीधे ज़्यादा मार पड़ेगी।