Ashok Gehlot again emerging as a game changer see 10 master strokes Giving Sanjivani to Congress rjsr

जयपुर. कांग्रेस के लिए सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) राष्ट्रीय स्तर पर एक बार फिर से गेम चेंजर (Game changer) बनकर उभर रहे हैं. सीएम गहलोत के एक के बाद एक बड़े फैसलों को कांग्रेस (Congress) राष्ट्रीय स्तर पर भुना रही है. इन फैसलों की बदौलत कांग्रेस जहां केन्द्र सरकार और बीजेपी (Central government and BJP) पर हावी होने की कोशिश कर रही है वहीं देश में अपना रुतबा भी फिर से जमाने की कोशिश कर रही है. हाल ही में इसकी कई बड़ी बानगियां देखने को मिली है. गहलोत के इन मास्टर स्ट्रोक से अन्य राज्यों की सरकारों पर भी इन फैसलों को लागू करने का दबाव बढ़ा है. गहलोत ने हाल ही में बजट में सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा कर बड़ा मास्टर स्ट्रोक (Master stroke) खेला था.
सीएम अशोक गहलोत के इस फैसले से पूरे देश में कांग्रेस में जान आ गई. कांग्रेस ने अन्य राज्यों में सत्ता में आने पर यह फैसला लागू करने की घोषणा की तो दूसरे राज्यों की सरकारों पर भी यह फैसला लागू करने का दबाव बढ़ रहा है. इस फैसले की पहल चूंकि राजस्थान से सीएम गहलोत ने की है लिहाजा कांग्रेस इसे पूरे देश में भुनाएगी.
गहलोत ने इन मुद्दों पर ली बढ़त
गहलोत एक के बाद एक मास्टर स्ट्रोक खेल रहे हैं. ये कांग्रेस को राष्ट्रीय स्तर पर राजनीतिक रूप से हावी होने का मौका दे रहे हैं. इन मुद्दों की बदौलत कांग्रेस केन्द्र सरकार को घेर पा रही है तो बीजेपी शासित राज्यों में भी इसे भुनाने की कोशिश कर रही है. देश में जब कोरोना महामारी का प्रकोप फैलना शुरू हुआ तो सबसे पहले राजस्थान में संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया था. उसके बाद केन्द्र सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन लगाया था.
वैक्सीन के मुद्दे पर भी बनाई बढ़त
वहीं जब केन्द्र सरकार ने फ्री वैक्सीन में ना-नुकुर की तो सीएम गहलोत ने राजस्थान में राज्य सरकार के खर्चे पर फ्री वैक्सीन की घोषणा की. आखिर में केन्द्र सरकार को फ्री वैक्सीन की घोषणा करनी पड़ी. वहीं ब्लैक फंगस को भी महामारी सबसे पहले राजस्थान में घोषित किया गया. आधी आबादी यानि महिलाओं के लिए उड़ान योजना शुरू करने वाला राजस्थान पहला स्टेट बना. चिरंजीवी योजना लागू कर हर परिवार को पांच लाख तक का बीमा कवर देने की शुरुआत भी राजस्थान से हुई. सीएम गहलोत के ये वो फैसले हैं जिन्होंने कांग्रेस को केन्द्र सरकार को घेरने और राजनीतिक रूप से हावी होने का मौका दिया.
बजट में भी लगाये कई मास्टर स्ट्रोक
वहीं हाल ही पेश किए गए बजट में कई और घोषणाएं ऐसी निकली हैं जो राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस के लिए मददगार साबित होगी. खास तौर से 50 यूनिट तक बिजली मुफ्त करने, एक करोड़ 33 लाख महिलाओं को स्मार्टफोन, दुग्ध उत्पादकों को 5 रुपये प्रति लीटर का अनुदान, शहरी रोजगार गारंटी योजना, चिरंजीवी योजना में बीमा कवर 10 लाख रुपये करने और एक लाख सरकारी नौकरियां देने जैसी गहलोत की घोषणाएं कांग्रेस के लिए गेम चेंजर साबित हो सकती हैं.
कांग्रेस के लिए फायदे का सौदा साबित हुए ये मास्टर स्ट्रोक
इससे पहले सत्ता में आते ही गहलोत सरकार ने किसानों की कर्जमाफी का ऐलान किया था. उसके बाद वृद्ध एवं लघु-सीमान्त किसानों को पेंशन की घोषणा कर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का काउंटर किया. इतना ही नहीं किसानों को हर महीने कृषि बिल में एक हजार रुपये तक का अनुदान दिया जा रहा है. वहीं केन्द्र सरकार जब तीन कृषि कानून लाई तो इनके विरोध में राज्य विधानसभा में राज्य सरकार अपने कानून लेकर आई. गहलोत के ये सब मास्टर स्ट्रोक कांग्रेस के लिए फायदे का सौदा साबित हुए.
आपके शहर से (जयपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ashok gehlot news, Congress News, Jaipur news, Rajasthan latest news, Rajasthan news, Rajasthan Politics