Ashok Gehlot Appealed: Chief Minister’s Corona Vaccination Relief Fund – मुख्यमंत्री ने की अपील: वैक्सीनेशन अकाउंट में सब करें थोड़ा सहयोग, यह है अकाउंट नम्बर

सीएम सहित सभी मंत्रियों ने दिया एक माह का वेतन, कोरोना टीकाकरण के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में होगा जमा, टीकाकरण में सहयोग के लिए आगे आ रहे युवा, जन्मदिन पर गुल्लक की राशि सीएम सहायता कोष में दी दान

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित सभी मंत्रियों-राज्य मंत्रियों तथा विधायकों ने एक महीने का वेतन कोरोना टीकाकरण के लिए दिया है। मंत्रिमंडल सचिवालय की ओर से गुरुवार को जारी आदेश के अनुसार सभी मंत्रियों-विधायकों का मई का मूल वेतन 18 से 44 वर्ष के आयुवर्ग को कोरोना टीकाकरण के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा होगा।
विधानसभा के पीठासीन अधिकारियों (विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपतिक्ष गुलाबचंद कटारिया, मुख्य सचेतक महेश जोशी एवं उप सचेतक महेंद्र चौधरी) भी मई का मुल वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करवाएंगे।
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे मुख्यमंत्री सहायता कोष के अंतर्गत राज सीएमआरएफ कोविड वेक्सिनेशन अकाउंट में सहयोग कर सकते हैं, जिससे कोविड की इस गंभीर चुनौती का सामना कर पाएं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर बैंक खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की जयपुर सचिवालय शाखा में खोला गया है, जिसकी खाता संख्या 40166914665 और आइएफएससी कोड एसबीआइएन 0031031 है।
जन्मदिन पर गुल्लक की राशि सीएम सहायता कोष में दान की
गणपतपुरा रोड निवासी मोनिका राठौड़ ने अपने जन्मदिन के अवसर पर गुरुवार को गुल्लक से निकली 5100 रुपए की राशि सीएम सहायता कोष में दान की। मोनिका ने यह राशि युवाओं के टीकाकरण के लिए दान की है। ताकि प्रदेश के युवाओं को टीका लगे और सुरक्षा कवच बने। उन्होंने बताया कि कोविड के लिए हर व्यक्ति को अपने सामथ्र्य के अनुसार सहयोग करना चाहिए। उन्होंने पिछले एक साल में 5100 रुपए की बचत की है। इस राशि का इस्तेमाल टीकाकरण से अच्छा नहीं हो सकता।