Ashok Gehlot Cabinet meeting decision Rajasthan New Districts Border update | केबिनेट ने लगाई नए जिलों के गठन पर मुहर, सीमांकन की अधिसूचना जल्द होगी जारी, जानें बड़े फैसले
जयपुरPublished: Jun 30, 2023 10:30:57 pm
राज्य मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को रामलुभाया कमेटी की रिपोर्ट पर चर्चा कर नए जिलों के गठन पर मुहर लगा दी है। इसके सीमांकन की अधिसूचना जल्द जारी हो जाएगी। राजस्व मंत्री रामलाल जाट नए जिलों की सीमाओं के विवाद को दूर कराएंगे।
जयपुर। राज्य मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को रामलुभाया कमेटी की रिपोर्ट पर चर्चा कर नए जिलों के गठन पर मुहर लगा दी है। इसके सीमांकन की अधिसूचना जल्द जारी हो जाएगी। राजस्व मंत्री रामलाल जाट नए जिलों की सीमाओं के विवाद को दूर कराएंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में तय हुआ है कि अब सभी विद्यालयों में संविधान की उद्देशिका एवं मौलिक कर्तव्यों का पाठन कराया जाएगा। इसके साथ ही कर्मचारियों के हित में पहली वेतन वृद्धि 6 माह में करने और प्रदेश के युवाओं को राजकीय सेवा में ज्यादा अवसर देने के संबध में भी फैसले किए गए है। साथ ही संस्कृत विद्यालयों में विद्यार्थियों को कंप्यूटर शिक्षा देना भी तय किया गया है।