Ashok Gehlot Expresses Serious Concern Over Rising COVID-19 – Corona के बढ़ते मामलों से गहलोत चिंतित, तीसरी बूस्टर डोज के लिए PM Modi को लिखेंगे पत्र

Coronavirus In Rajasthan : राजस्थान में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बेहद चिंतित हैं।

जयपुर। Coronavirus In Rajasthan : राजस्थान में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बेहद चिंतित हैं। इसे लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज अपने आवास पर पूर्ण समीक्षा बैठक ली और अधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा, साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं कि स्कूलों में बच्चों का बेहद ख्याल रखा जाए। साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर पर भी सोशल डिस्टेंसिंग की सख्ती से पालना के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए हैं। बैठक में यह भी फैसला हुआ है कि कोरना की तीसरी डोज के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखा जाए।
विश्व के 30 देशों में लग रही है कोरोना की तीसरी बूस्टर डोज
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामले सरकार के लिए चिंता का विषय है इसीलिए सरकार ने आज कोरोना समीक्षा बैठक ली है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं हमने आज फैसला लिया है कि कोरोना की तीसरी बूस्टर डोज के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा जाए, जिससे कोरोना तीसरी लहर के आने से पहले सभी लोग तीसरी बूस्टर डोज ले सकें और तीसरी लहर आए नहीं।
डब्ल्यूएचओ की चेतावनी यूरोप में मरेंगे 5 लाख लोग
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर ने यूरोप में तबाही मचाई हुई है जर्मनी और रूस जैसे देशों में मरीजों को बेड नहीं मिल पा रहे हैं । सीएम गहलोत ने कहा कि डब्ल्यूएचओ ने चेतावनी दी है कि कोरोना की तीसरी लहर से यूरोप में 5 लाख लोग मरेंगे। सीएम ने कहा कि जब यूरोप में इतनी तबाही मचा की तो उसका असर भारत में ही पड़ेगा क्योंकि बताया यही जाता है कि यूरोप में कोरोना आने के 2 महीने बाद ही एशिया में कोरोना फैलता है और भारत भी एशिया में ही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूली बच्चों को लेकर भी सरकार चिंतित है,स्कूलों में बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग मास्क और सैनिटाइजर्स के बाद ही अंदर भेजा जाए इसके प्रबंध करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।
विश्व के 30 देशों में कोरोना के तीसरी बूस्टर डोज
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि विश्व के 30 देशों में कोरोना की तीसरी बूस्टर डोज लग रही है। ऐसे में केंद्र की मोदी सरकार से मांग है कि भारत में भी पोर्न लोगों को करना कि तीसरी बूस्टर डोज लगाई जाए।