Rajasthan
ashok gehlot spiritual programme amidst politics on sanatan dharm | सनातन धर्म पर हो-हल्ले के बीच प्रभु भक्ति में लीन दिखे सीएम गहलोत, ये थी ख़ास वजह

जयपुरPublished: Sep 07, 2023 02:58:28 pm
Rajasthan News : सनातन धर्म पर हो-हल्ले के बीच प्रभु भक्ति में लीन दिखे सीएम गहलोत, ये थी ख़ास वजह
जयपुर।
सनातन धर्म को लेकर हो रही बहस और गरमाई राजनीति के बीच राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत श्रीकृष्ण भक्ति में लीन नज़र आए। मौक़ा था भीलवाड़ा के एक स्कूल ग्राउंड में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित ‘अपने-अपने श्याम’ कथा का।