Ashok Gehlot urges PM Narendra Modi to cut Excise Duty more on petrol diesel refused to cut VAT


सीएम अशोक गहलोत ने एक बार फिर VAT में कटौती नहीं करने के संकेत दिए हैं…….
Rajasthan petrol Diesel price latest news: केंद्र सरकार ने आम जनता को राहत देने के लिए पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये एक्साइज ड्यूटी कम की है. मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी राजस्थान में वैट कम किए जाने की लगातार मांग कर रही है. इसी बीच सीएम अशोक गहलोत ने एक बार फिर से वैट कम करने से इनकार कर दिया है.
जयपुर. दीपावली की पूर्व संध्या पर केंद्र सरकार ने आम जनता को राहत देने के लिए पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये एक्साइज ड्यूटी कम की थी. फिर बीजेपी शासित कई राज्यों ने VAT में कटौती की घोषणा करके आम जनता को और राहत दी. राजस्थान में मुख्य विपक्षी दल बीजेपी राजस्थान में वैट कम किए जाने की लगातार मांग कर रही है. इसी बीच सीएम अशोक गहलोत ने एक बार फिर से केंद्र सरकार के पाले में गेंद डाल दी है और उत्पाद शुल्क कम किए जाने की मांग की है. उन्होंने अभी तक वैट कम करने का कोई संकेत नहीं दिया है. इस तरह से राजस्थान में फिलहाल पेट्रोल-डीजल की कीमतों में और कमी के आसार कम ही नजर आ रहे हैं.
सीएम गहलोत ने शनिवार को अपने एक ट्वीट में कहा कि ‘मेरा सुझाव है कि पेट्रोल/डीजल/गैस से अतिरिक्त एक्साइट ड्यूटी, स्पेशल एक्साइट ड्यूटी और सेस के रूप में जो राजस्व केन्द्र सरकार इकट्ठा कर रही है, उस पर राज्य सरकारें VAT लगाती है, इसलिए केन्द्र सरकार को महंगाई को देखते हुए और इसमें और अधिक कमी करनी चाहिये जिससे राज्यों का VAT Collection स्वतः उसी अनुपात में कम हो जायेगा. जैसा 5 रूपये पेट्रोल एवं 10 रूपये डीजल का दाम कम करने की घोषणा के साथ ही राजस्थान राज्य को 1800 करोड़ रूपये का राजस्व कम हो जायेगा.’
गहलोत ने आगे कहा, “केंद्र सरकार से आग्रह है कि वह तेल कंपनियों को पाबंद करे जिससे पेट्रोल-डीजल के दामों में रोज-रोज होने वाली वृद्धि पर लगाम लगे. अन्यथा पहले की तरह दीपावली के बाद/5 राज्यों के चुनाव के बाद कुछ ही दिनों में ऑयल कंपनियां कीमत बढ़ाकर केंद्र व राज्य सरकार की ओर से दी गई राहत का लाभ शून्य कर देंगी.’
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.