अशोक गहलोत के अजीज दोस्त सैयद अंसारी ने ही खोला उनके खिलाफ मोर्चा, किया बड़ा दावा, मचा दी कांग्रेस में खलबली

Last Updated:November 24, 2025, 11:10 IST
Ashok Gehlot Latest News: राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत पर कभी उनके अजीज दोस्त रहे जोधपुर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष सैयद अंसारी ने गंभीर आरोप लगाए हैं. अंसारी का आरोप है कि गहलोत ने मुस्लिम समुदाय का यूज किया है. लेकिन कभी उन्हें सत्ता में भागीदारी नहीं दी. अंसारी के बयान से राजस्थान कांग्रेस में खलबली मच गई है.
ख़बरें फटाफट
सैयद अंसारी 18 वर्ष तक जोधपुर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रह चुके हैं.
जोधपुर. पूर्व सीएम अशोक गहलोत के गढ़ जोधपुर में कांग्रेस में कलह सामने आई है. कलह के ये सुर अशोक गहलोत अजीज दोस्त रहे जोधपुर के पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष सैयद अंसारी ने छेड़े हैं. उन्होंने किसी और पर नहीं बल्कि खुद अशोक गहलोत पर ही सीधा निशाना साधते हुए उनको कटघरे में खड़ा किया है. उन्होंने गहलोत पर मुस्लिम समुदाय के उपेक्षा करने और उनका यूज करने का आरोप लगाया है. अंसारी के बयान के बाद जोधपुर कांग्रेस में खलबली मच गई है. अंसारी ने अपनी बात खुले मंच सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर पोस्ट के जरिये रखी है.
किसी समय गहलोत के सबसे करीबी रहे अंसारी 18 वर्ष तक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रह चुके हैं. अब अंसारी ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अंसारी ने कहा कि अशोक गहलोत ने खुद की जीत के लिए मुस्लिमों का उपयोग किया है. उन्होंने गहलोत पर मुस्लिमों को सत्ता में भागीदारी नहीं देने का आरोपलगाया है. अंसारी पूर्व में जोधपुर के सूरसागर से तीन बार विधायक की उम्मीदवार रह चुके हैं. सैयद अंसारी ने साफ कहा कि ”हां यह पोस्ट उन्होंने ही की है. मुझे लगा कि मुझे मेरी बात कहनी चाहिए तो पोस्ट की”.
गहलोत ने हमेशा मुस्लिम समाज का वोट लेने के लिए उपयोग कियाअपनी पोस्ट में अंसारी ने कहा कि अशोक गहलोत ने हमेशा मुस्लिम समाज का वोट लेने के लिए उपयोग किया. अपना चुनाव जीतने के लिए मुस्लिम को टिकट देते हैं. फिर खुद जीत जाते हैं और मुस्लिम को हरा देते हैं. अंसारी ने लिखा कि मुझे तीन बार टिकट देकर सहयोग नहीं किया. पहली बार मैं चुनाव 495 वोट से हारा. किसी भी एजेंट को मतगणना में नहीं भेजा. कोर्ट मैं चुनाव जीत गया. फिर मामला सुप्रीम कोर्ट में चला गया लेकिन वहां फैसला नहीं हुआ.
गहलोत के करीब ने पैसे बांटकर मुझे हरायाअंसारी यहीं नहीं थमे और आगे लिखा कि दूसरी बार सूरसागर से भी बहुत कम मतों से हारा लेकिन उस समय भी कार्यकर्ताओं को एकजुट नहीं किया. गहलोत के कई करीबी नेता खुलकर मेरा विरोध करते रहे. तीसरी बार भी सूरसागर से फिर कम अंतर से हार गया. उस समय गहलोत ने करीब ने मेरे खिलाफ खुलकर पैसे बांटकर मुझे हराया. बाद में उसके खिलाफ कार्रवाई की बजाय उसे टिकट दे दिया.
अंसारी बोले-मेरा परिवार स्वतंत्रता सेनानी हैअंसारी ने कहा कि मैं 50 साल से कांग्रेस का समर्पित कार्यकर्ता हूं. मेरा परिवार स्वतंत्रता सेनानी है. मेरा पूरा जीवन कांग्रेस को समर्पित रहा. लेकिन किसी मुस्लिम को कभी सत्ता में भागीदारी नहीं दी. मेरा पूरा जीवन कांग्रेस का समर्पित रहेगा. अंसारी के इस बयान से गहलोत के गढ़ जोधपुर में कांग्रेस की राजनीति गरमा गई है. अंसारी की पोस्ट वायरल होने के बाद उनके इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे है. फिलहाल गहलोत की तरफ से इस पर अभी तक कोई बयान नहीं आया है.
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर…और पढ़ें
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर… और पढ़ें
Location :
Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan
First Published :
November 24, 2025, 11:08 IST
homerajasthan
अशोक गहलोत के अजीज दोस्त सैयद अंसारी ने ही खोला उनके खिलाफ मोर्चा



