अशोक कुमार की हीरोइन ने 13 की उम्र में किया डेब्यू, फिल्म के आधे बजट जितनी थी फीस, 6 दशक किया इंडस्ट्री पर राज

Last Updated:December 24, 2025, 19:43 IST
एक्टिंग की दुनिया में कई सितारे आए और गए, लेकिन कुछ ऐसे हैं जिनकी कला, अदाकारी और पर्सनैलिटी ने उन्हें हमेशा के लिए लोगों के दिलों में बसा दिया है. आज हम आपको एक ऐसी ही पैन इंडिया एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं. इस एक्ट्रेस शादी के बाद फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और एक इंडस्ट्री पहली महिला सुपरस्टार बन गईं. इस एक्ट्रेस ने सिर्फ 5 हिंदी फिल्में कीं. एक फिल्म ‘नई रोशनी’ में वह अशोक कुमार के साथ दिखी थीं.
इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने महज 13 साल की उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. तबतक एक्ट्रेस की शादी हो चुकी थी. कहा जा है कि इस एक्ट्रेस की फीस किसी फिल्म के आधे बजट के बराबर होती थी. एक्ट्रेस अपनी फीस के हिसाब मेकर्स को प्रॉफिट भी फिल्मों के जरिए करवा ही देती थीं. उनकी अदाकारी का लोगों पर दशकों जलवा रहा. स्क्रीन पर ऐसे किरदार निभाए कि लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो जाते और कभी-कभी उनकी भावुक अदाकारी से आंखें भी नम हो जाती थीं. (फोटो साभारः फेसबुक @CelebrityBorns)

इस एक्ट्रेस का नाम पी. भानुमति रामकृष्ण है. भानुमति तेलुगू सिनेमा की पहली महिला सुपरस्टार थीं. भानुमति सिर्फ एक अभिनेत्री नहीं थीं, बल्कि एक बेहतरीन सिंगर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और म्यूजिक कंपोजर थीं. उनका करियर 60 सालों का था और इस दौरान उन्होंने 97 फिल्मों में काम किया, जिनमें से 58 तेलुगु, 34 तमिल और 5 हिंदी फिल्में थीं. (फिल्म पोस्टर)

भानुमति अपनी अदाकारी और बहुमुखी प्रतिभा के लिए मशहूर थीं. भानुमति का जन्म 7 सितंबर 1925 को आंध्र प्रदेश के ओंगोल में हुआ था. उनके माता-पिता संगीत में पारंगत थे, इसलिए उन्होंने बचपन से ही भानु को संगीत सिखाना शुरू कर दिया. छोटे से ही उन्हें स्टेज पर परफॉर्म करते हुए देखा और यही उनका फिल्मों की दुनिया में पहला कदम था. (फोटो साभारः फेसबुक @CelebrityBorns)
Add as Preferred Source on Google

भानुमति ने 13 साल की उम्र में ही उन्हें तेलुगु फिल्म ‘वर विक्रमायम’ में काम करने का मौका मिला. भानुमति ने जल्दी ही अपनी अद्भुत प्रतिभा का जादू दिखाना शुरू कर दिया. उनके जमाने में फिल्म के कुल बजट का आधा सिर्फ उनकी फीस हुआ करती थी. चाहे वो म्यूजिकल ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘मल्लेश्वरी’ हो या रोमांटिक फिल्म ‘कृष्ण प्रेम’, भानुमति ने हमेशा दर्शकों के दिल में अपनी जगह बनाई. (फिल्म पोस्टर)

भानुमति की जिंदगी में रोमांस भी उतना ही रंगीन था जितनी उनकी फिल्मों की कहानी. शूटिंग के दौरान उन्हें असिस्टेंट डायरेक्टर रामकृष्ण से प्यार हो गया. उनके माता-पिता ने इस शादी को मंजूरी नहीं दी, लेकिन भानुमति ने अपनी चाहत के लिए घर से भागकर शादी कर ली. शादी के बाद भी उन्होंने फिल्मों को अलविदा नहीं कहा. उनके करियर का बड़ा मोड़ फिल्म स्वर्गसीमा रही.

भानुमति सिर्फ अभिनय में ही नहीं, बल्कि संगीत में भी माहिर थीं. उन्होंने कई फिल्मों में अपने गाने खुद गाए और संगीत भी दिया. उनकी आवाज में जो भाव होता था, वह सीधे दिल को छू जाता था. यही कारण है कि आज भी उनके गाने लोगों की यादों में बसे हैं. 1953 में भानुमति ने फिल्म डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा और ‘चंडीरानी’ से डायरेक्टिंग डेब्यू किया और भारत की पहली महिला डायरेक्टर भी बन गई.

इतना ही नहीं, उन्होंने अपने बेटे के नाम पर ‘भारणी स्टूडियो’ खोला और अपने पति रामकृष्ण को फिल्म डायरेक्टर के तौर पर मौका दिया. उनके बैनर तले बनी फिल्में जैसे ‘लैला मजनू’ और ‘विप्रनारायण’ ने नेशनल अवॉर्ड जीते. भानुमति की पर्सनैलिटी भी इतनी दमदार थी कि उनके एटीट्यूड की कहानियां आज भी सुनाई जाती हैं. एक बार किसी रिपोर्टर ने पूछा कि आप टॉप मेल सुपरस्टार्स के साथ काम करती हैं, तो भानुमति ने कहा,”मैं उनके साथ काम नहीं करती, वे मेरे साथ काम करते हैं.'”

भानुमति को साल 1966 में पद्मश्री मिला और 2003 में पद्मभूषण. उनका योगदान इतना बड़ा था कि 2013 में सिनेमा के 100 साल पूरे होने पर भारत पोस्टल डिपार्टमेंट ने उन्हें समर्पित डाक टिकट भी जारी किया. चाहे अभिनय हो, संगीत हो, डायरेक्शन हो या लेखन उन्होंने हर क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ी. यही कारण है कि भानुमति आज भी साउथ सिनेमा की आइकॉन और भारतीय सिनेमा की प्रेरणा मानी जाती हैं.

24 दिसंबर 2005 को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था, लेकिन उनकी फिल्में, गाने और कहानी आज भी लोगों के दिलों में जिन्दा हैं. भानुमति केवल एक अभिनेत्री नहीं थीं, बल्कि एक लीजेंड थीं जिन्होंने अपने टैलेंट और आत्मविश्वास से सिनेमा की दुनिया में अमिट छाप छोड़ी. (फोटो साभारः nfai)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 24, 2025, 19:43 IST
homeentertainment
13 की उम्र में किया डेब्यू, ये हीरोइन लेती थी फिल्म के आधे बजट जितनी फीस



