‘धुरंधर’ पर राधिका आप्टे के बयान पर अशोक पंडित भड़के, लगाया पक्षपात का आरोप- ‘तब सही था जब आप…’

Last Updated:December 13, 2025, 23:58 IST
‘धुरंधर’ फिल्म की रिलीज पर राधिका आप्टे के हिंसा वाले बयान से विवाद बढ़ गया है. अशोक पंडित ने सोशल मीडिया पर उनके बयान पर रिएक्शन दिया है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है.
‘धुरंधर’ 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी. (फोटो साभार: Ians)
नई दिल्ली: फिल्म ‘धुरंधर’ फिल्म की रिलीज के बीच आई हीरोइन राधिका आप्टे के ‘एंटरटेनमेंट में हिंसा’ बयान को लेकर मामला गरमाता जा रहा है. फिल्म निर्माता-निर्देशक अशोक पंडित ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर तीखा रिएक्शन दिया है. राधिका आप्टे का नाम लिए बगैर उन्होंने उन पर दोहरे पैमाने अपनाने का आरोप लगाया. उन्होंने ‘धुरंधर’ फिल्म का बचाव करते हुए कहा कि ऐसे बयान पाकिस्तानी आतंकवाद के प्रति सहानुभूति दिखाते हैं.
राधिका आप्टे ने एक ताजा इंटरव्यू में किसी फिल्म का नाम लिए बिना कहा था कि वह एंटरटेनमेंट के नाम पर परोसी जा रही हिंसा से परेशान हैं. उन्होंने कहा कि वह ऐसे माहौल में अपने बच्चे को बड़ा नहीं करना चाहती, जहां दूसरों को पीटना-काटना और खून बहाना ही एंटरटेनमेंट बन जाए. फिल्ममेकर्स बिना जरूरत के हद से ज्यादा क्रूर सीन डाल रहे हैं.
राधिका आप्टे की उधेड़ी बखियाराधिका के बयान पर नाराज अशोक पंडित ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस पर निशाना साधते हुए फिल्म का बचाव भी किया. उन्होंने कहा, ‘अचानक सब कुछ बहुत पवित्र हो गया. एक एक्ट्रेस ने कहा कि हिंसा अब मनोरंजन बन गई है और वह बच्चे को ऐसे माहौल में नहीं पालेंगी. मजेदार बात यह है कि ओटीटी के शुरुआती दिनों में उन्होंने ऐसी वेब सीरीज में काम किया था जिसमें बिना वजह हिंसा, गाली-गलौज और बोल्डनेस थी. उस समय उन्हें लगा कि यह बच्चों के लिए ठीक है.’
(फोटो साभार: Instagram@ashokepandit1)
राधिका आप्टे की सोच पर उठाए सवालअशोक पंडित ने आगे कहा, ‘धुरंधर की सोच से असहमति दिखाने वाले लोग पाकिस्तानी आतंकवाद का जश्न मनाते हैं और बेगुनाह भारतीयों की मौत से उन्हें कोई परेशानी नहीं. वे 26 नवंबर जैसे हमलों के गुनहगारों को सजा न मिलने को सुरक्षित मानते हैं. अगर बेगुनाह भारतीय मारे जाते हैं तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं है.’ हाल में रिलीज हुई एक्शन थ्रिलर ‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह के साथ संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, आर माधवन, अक्षय खन्ना, सारा अर्जुन, और राकेश बेदी जैसे सितारे अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म आतंकवाद और देशभक्ति पर आधारित है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है और 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है.
About the AuthorAbhishek Nagar
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
December 13, 2025, 23:58 IST
homeentertainment
‘धुरंधर’ पर राधिका आप्टे के बयान पर अशोक पंडित भड़के, लगाया पक्षपात का आरोप



