Ashvajit Gaikwad son of MSRDC MD crushed his girlfriend Priya Singh with an SUV | MSRDC के एमडी के बेटे की करतूत, दोस्तों संग मिल गर्लफ्रेंड को पीटा…SUV से कुचला

नई दिल्लीPublished: Dec 16, 2023 11:35:04 am
Maharashtra Crime: MSRDC के एमडी के बेटे अश्वजित गायकवाड़ पर उसकी गर्लफ्रेंड ने मारपीट करने और उसे एसयूवी से कुचलने का आरोप लगाया है।
कहते हैं कि जब इंसान के सिर पर पैसे और पावर का नशा चढ़ जाता है तो वह किसी भी हद तक चला जाता है। ऐसी ही एक चौंकाने वाली खबर मुंबई से सटे ठाणे से सामने आई है, जहां पैसे और पावर के नशे में चूर महाराष्ट्र स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (MSRDC) के एमडी अनिल गायकवाड़ के बेटे अश्वजित गायकवाड़ ने अपनी प्रेमिका के साथ हैवानियत की हदें पार कर दी। पहले तो अश्वजित ने अपनी गर्लफ्रेंड प्रिया सिंह को मारा फिर उसे अपनी कार से कुचलकर मौत के घाट उतारने की कोशिश की। इस बात की जानकारी खुद प्रिया सिंह ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर दी है। इसके साथ ही प्रिया ने जो फोटो साझा किया है उसमें वह गंभीर रुप से घायल दिख रही है।