Ashwell Prince reaction after his batter failure: दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज हुए फ्लॉप तो बैटिंग कोच ने बनाया बहाना, ईडन गार्डन्स की पिच को ठहराया कसूरवार

Last Updated:November 14, 2025, 23:50 IST
Ashwell Prince reaction after his batter failure: दक्षिण अफ्रीका के बैटिंग कोच एश्वेल प्रिंस ने अपने बल्लेबाजों की नाकामी का ठीकरा ईडन गार्डन्स की पिच पर फोड़ा है. मेहमान टीम भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 159 रन पर ढेर हो गई. प्रिंस ने कहा कि असमान उछाल की वजह से उनके बल्लेबाज जल्दी जल्दी अपना विकेट गंवाते गए.
एश्वेल प्रिंस ने अपने बल्लेबाजों का बचाव किया.
नई दिल्ली. भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज आसानी से घुटने टेकने पर मजबूर हुए. दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन मेहमान टीम के बल्लेबाज ईडन गार्डन्स की पिच पर रनों के लिए जूझते रहे.हालांकि दक्षिण अफ्रीका के बैटिंग कोच एश्वेल प्रिंस ने अपने बल्लेबाजों का बचाव करते हुए पिच को कसूरवार ठहराया है. प्रिंस ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन बल्लेबाजों की नाकामी के लिये ईडन गार्डंस की पिच से मिलने वाले असमान उछाल को कसूरवार ठहराया.
जसप्रीत बुमराह के पांच विकेट की मदद से भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दो सत्र में ही 159 रन पर आउट कर दिया. प्रिंस ने पहले दिन के खेल के बाद कहा ,‘शुरू में ही संकेत मिल गए थे कि पिच से उछाल असमान रहेगा. जब आपको लगता है कि बल्लेबाज 20, 30 रन बनाकर आत्मविश्वास में इजाफा करेगा लेकिन यहां समान उछाल नहीं होने से बल्लेबाजों में वह आत्मविश्वास आया ही नहीं.’
एश्वेल प्रिंस ने अपने बल्लेबाजों का बचाव किया.
‘भारत के गेंदबाजों ने सांस लेने का मौका भी नहीं दिया’एश्वेल प्रिंस ने कहा ,‘क्रीज पर एक घंटा बिताने के बाद भी आप वह भरोसा नहीं कर पाये जो करना चाहिए था.’प्रिंस ने कहा कि भारत के गेंदबाजों ने उन्हें सांस लेने का मौका भी नहीं दिया. उन्होंने कहा ,‘बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण के सामने ऐसा ही होता है. उन्होंने सटीक जगहों पर गेंद डाली.’ दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा पसली की चोट के कारण बाहर हैं और प्रिंस ने स्वीकार किया कि पहले दिन बुमराह की गेंदबाजी देखने के बाद अब रबाडा की कमी और खलेगी.
‘हमें रबाडा की कमी निश्चित तौर पर खलेगी’बैटिंग कोच प्रिंस ने कहा ,‘रबाडा विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं. वह दुनिया के शीर्ष दो या तीन तेज गेंदबाजों में से है. हमने पहले दिन देखा कि एक और सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज ने इस पिच पर कितनी उम्दा गेंदबाजी की. हमें रबाडा की कमी निश्चित तौर पर खलेगी.’
Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 14, 2025, 23:50 IST
homecricket
दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज हुए फ्लॉप तो बैटिंग कोच ने बनाया बहाना



