Sports
अश्विन का मिला रिप्लेसमेंट… 154 विकेट ले चुके खिलाड़ी को आया रोहित का बुलावा, जल्द रवाना होंगे ऑस्ट्रेलिया
नई दिल्ली. आर अश्विन की जगह भारतीय टेस्ट टीम में तनुष कोटियन को जोड़ा गया है. मुंबई के ऑलराउंडर तनुष इस समय विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहे हैं. उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाकी बचे दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. कोटियन बॉलिंग ऑलराउंडर हैं जो ऑफ स्पिनर होने के साथ साथ दाएं हाथ के ब्ल्लेबाज भी हैं.वह मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे. भारतीय टीम को 2 दिन बाद ऑस्ट्रेलिया से सीरीज के चौथे टेस्ट में भिड़ना है. बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की शुरुआत 26 दिसंबर से मेलबर्न में होगी.
FIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 18:55 IST