Ashwini Vaishnaw Video: त्योहारों से पहले आनंद विहार स्टेशन पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, भीड़ और यात्री सुविधा का लिया जायजा

Last Updated:October 19, 2025, 22:40 IST
Ashwini Vaishnaw News: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आनंद विहार स्टेशन का निरीक्षण कर यात्री सुरक्षा पर जोर दिया और फर्जी वीडियो फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की घोषणा की. सतीश कुमार व अशोक कुमार वर्मा भी मौजूद रहे.
ख़बरें फटाफट
अश्विनी वैष्णव ने आनंद विहार रेलवे स्टेशन का दौरा किया. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन उपायों की समीक्षा के बाद कहा कि सोशल मीडिया पर रेलवे को निशाना बनाकर फर्जी वीडियो प्रसारित करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. उन्होंने लोगों से फर्जी वीडियो प्रसारित न करने की अपील भी की और कहा कि इससे यात्रियों में भ्रम पैदा होता है.
वैष्णव ने त्योहारी सत्र के दौरान यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए आनंद विहार स्टेशन का औचक निरीक्षण किया. रेल मंत्रालय की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि मंत्री ने स्टेशन पर यात्रियों से सीधे बातचीत भी की और स्टेशन परिसर की साफ-सफाई तथा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के बारे में पूछा.
#WATCH | Delhi: Union Railway Minister Ashwini Vaishnaw inspects Anand Vihar Railway Station before Diwali and Chhath Puja to review the arrangements and preparations. pic.twitter.com/qOE4vkxKWb