Rajasthan
वीरान पहाड़ी को संत ने बना दिया हरा भरा, 200 से ज्यादा पेड़ पौधे लगाए #local18 – News18 हिंदी

- August 28, 2023, 14:55 IST
- News18 Rajasthan
Nagaur News: नागौर के रोल गांव की पहाड़ी पहले वीरान पड़ी थी. गांव के लोग भी वीरानी की वजह से पहाड़ी पर जाना पसंद नही करते थे. ऐसे में संत ने अपने जज्बे से उस पहाड़ी को हरा-भरा कर दिया है और आज यह पहाड़ी लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बन चुकी है.