Asia Cup: टीम इंडिया और रोहित की परेशानी बढ़ी, दोनों मैच पर बारिश का खतरा, टीम कैसे पहुंचेगी सुपर-4 में?
नई दिल्ली. टीम इंडिया एशिया कप के नए सीजन के लिए तैयार है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम श्रीलंका पहुंच गई है. भारतीय टीम को अपने पहले मैच में 2 सितंबर को पाकिस्तान से भिड़ना है. वहीं टीम को ग्रुप राउंड के अंतिम मैच में 4 सितंबर को नेपाल के खिलाफ उतरना है. दोनों ही मैच में 90 फीसदी तक बारिश का खतरा है. टूर्नामेंट में ग्रुप राउंड के मैच के लिए कोई रिजर्व-डे नहीं रखा गया है. यानी यदि मैच कैंसिल होता है, तो दोनों ही टीमों को एक-एक अंक मिलेंगे. पाकिस्तान की टीम ने नेपाल के खिलाफ पहला मैच बड़े अंतर से जीतकर सुपर-4 के लिए लगभग क्वालिफाई कर लिया है.
भारत और पाकिस्तान का 2 सितंबर को होने वाला मैच यदि कैंसिल हो जाता है, तो बाबर आजम की टीम सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर जाएगी. उसके 2 मैच के बाद 3 अंक हो जाएंगे. ऐसे में सिर्फ भारतीय टीम ही 3 अंक तक पहुंच सकेगी. नेपाल की टीम अधिकतम 2 ही अंक तक पहुंच सकेगी. टीम इंडिया को ग्रुप राउंड के अपने दूसरे और अंतिम मैच में 4 सितंबर को नेपाल के खिलाफ उतरना है. भारतीय टीम यदि यह मैच जीतने में सफल रही, तो सुपर-4 में जगह बना लेगी.
भारत और नेपाल के मैच पर भी खतरा है.
नेपाल की टीम पर अधिक खतरा
यदि भारत और नेपाल का मैच बारिश के चलते नहीं होता है तो दोनों टीमों को एक-एक मिलेंगे. ऐसे में भारत के 2 अंक जबकि नेपाल के एक ही अंक रहेंगे. वहीं अगर भारतीय टीम पाकिस्तान से हार जाती और नेपाल के खिलाफ मैच कैंसिल हो जाता है. तब भारत और नेपाल दोनों के एक-एक अंक हो जाएंगे. ऐसे में फैसला रनरेट से होगा. नेपाल की टीम पहली बार एशिया कप में उतर रही है. उसने पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार वनडे मैच खेला और उसे 238 रन से बड़ी हार मिली है. उसका रनरेट माइनस -4.760 है. ऐसे में भारतीय टीम 238 रन के अधिक अंतर से हारने पर ही टूर्नामेंट से बाहर होगी. टीम इंडिया के प्रदर्शन को देखते हुए यह लगभग असंभव सा है.
भारत और पाकिस्तान मैच रद्द होने की संभावना 90 फीसदी! जानिए वजह, बाबर आजम को बड़ा फायदा
ग्रुप-बी बात करें, तो यहां जाेरदार टक्कर देखने को मिलेगी. श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश और अफगानिस्तान को ग्रुप में जगह मिली है. अफगानिस्तान ने अपने प्रदर्शन से हमेशा बड़ी टीमों को चौंकाया है. दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-4 में जाएंगी. सुपर-4 में सभी टीमों को 3-3 मैच खेलने हैं. इसके बाद टॉप-2 टीमें फाइनल में जाएंगी. टीम इंडिया ने सबसे अधिक 7 बार एशिया कप का टाइटल जीता है. श्रीलंका ने 6 तो पाकिस्तान को 2 बार टूर्नामेंट पर कब्जा किया है.
.
Tags: Asia cup, India Vs Pakistan, Rohit sharma, Team india
FIRST PUBLISHED : August 31, 2023, 13:42 IST