Asia Cup: सुपर 4 की लाइनअप तय… कब किस टीम की किससे होगी भिड़ंत, यहां देखें पूरा शेड्यूल
हाइलाइट्स
एशिया कप 2022 सुपर 4 के पहले ही मैच में भारत का सामना पाकिस्तान से
भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और अफगानिस्तान ने सुपर 4 के लिए किया क्वालीफाई
भारतीय टीम ने पाकिस्तान को एशिया कप लीग स्टेज में 5 विकेट से मात दी थी
नई दिल्ली. एशिया कप टी20 टूर्नामेंट के लीग मुकाबले खत्म हो चुके हैं. सुपर 4 में भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और श्रीलंका की टीमों ने अपनी जगह बना ली है. ये चार टीमें अब खिताब के लिए जोर आजमाइश करती हुई नजर आएंगी. पाकिस्तान ने शुक्रवार को आखिरी लीग मैच में हॉन्गकॉन्ग को विशाल अंतर से हराकर सुपर 4 में अपनी जगह सुनिश्चित की. 8 दिन के भीतर फिर भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) की टीमें सुपर 4 में आमने सामने होंगी. इससे पहले दोनों टीमें ग्रुप स्टेज पर 28 अगस्त को भिड़ी थीं जहां भारत ने बाजी मारी थी.
टीम इंडिया ने एशिया कप के लीग मैचों में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को लगातार चौथी बार पराजित किया था. दोनों टीमें रविवार (4 अगस्त) को फिर टकराएंगी. भारतीय टीम एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ लगातार पांचवीं जीत दर्ज करने की फिराक में होगी. दूसरी ओर, बाबर आजम (Babar Azam) एंड कंपनी लीग स्टेज में भारत से मिली हार का हिसाब बराबर करना चाहेगी. ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों को एक हाईवोल्टेज मुकाबला देखने को मिल सकता है.
यह भी पढ़ें: कभी फटे जूते चिपकाकर खेलने को था मजबूर… अब ऑस्ट्रेलिया में किया धांसू प्रदर्शन, रचा इतिहास
India vs Pakistan: पाकिस्तान के खिलाफ भारत के टॉप ऑर्डर को करना होगा कमाल, जानिए टीम इंडिया की रणनीति
एशिया कप सुपर 4 शेड्यूल
भारतीय टीम 3 मैच खेलेगी
सुपर 4 की बात करें तो, भारतीय टीम कुल 3 मैच खेलेगी. पाकिस्तान से भिड़ने के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया 6 सितंबर को श्रीलंका से जबकि 8 सितंबर को अफगानिस्तान से भिड़ेगी. वहीं पाकिस्तान की टीम भी भारत से मुकाबला खेलने के बाद 7 सितंबर को अफगानिस्तान और 9 सितंबर को श्रीलंका का सामना करेगी. खिताबी मुकाबला 11 सितंबर को खेला जाएगा. सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेले जाएंगे.
सुपर 4 में 6 मुकाबले खेले जाएंगे
सुपर 4 में कुल 6 मुकाबले खेले जाएंगे. टॉप पर रहने वाली दो टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. भारतीय टीम ने ग्रुप के अपने दोनों मुकाबले जीतकर ग्रुप ए में टॉप पर रहते हुए सुपर 4 में जगह बनाई है. टीम इंडिया ने पहले मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था जबकि दूसरे मुकाबले में उसने हॉन्गकॉन्ग को 40 रन से शिकस्त दी. पाकिस्तान की टीम एक जीत और एक हार के साथ दूसरे नंबर पर रहते हुए सुपर 4 में पहुंची है. ग्रुप बी से अफगानिस्तान ने दोनों मैच जीतकर सुपर 4 में एंट्री ली है जबकि श्रीलंका ने बांग्लादेश को हराकर सुपर 4 में जगह बनाई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Afghanistan Cricket, Asia cup, Babar Azam, India cricket team, Pakistan cricket team, Rohit sharma, Sri Lanka Cricket Team
FIRST PUBLISHED : September 03, 2022, 15:47 IST