Sports
Asia cup 2018 team india squad rohit sharma ms dhoni | Asia Cup: जानें कैसी दिखती थी 2018 एशिया कप में भारतीय टीम, रोहित की कप्तानी में धोनी ने खेला था क्रिकेट

आपको बता दें कि साल 2018 में जब आखिरी बार एशिया कप हुआ था तो यह 50 ओवर फॉर्मेट में खेला गया था। साल 2018 में भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को 3 विकेट से हराया था। भारत ने फाइनल मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था और बांग्लादेश लिटन दास के 121 रनों की बदौलत 222 रन बनाने में कामयाब रही। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने रोहित शर्मा के 48 और दिनेश कार्तिक के 37 रनों की बदौलत इस मैच को 3 विकेट से जीत लिया था।
यह भी पढ़ें
T-20 वर्ल्ड कप में केएल राहुल की जगह उपकप्तान बन सकतें है हार्दिक पांड्या
फाइनल मुकाबला एकदम रोमांच पर पहुंच गया था, एक समय लग रहा था कि बांग्लादेश इस टूर्नामेंट को जीत जाएगी। लेकिन अंत में केदार जाधव क्रीज पर डटे रहे और भारत को मैच जिता कर ही वापस लौटे। फाइनल मैच में बांग्लादेश के लिटन दास मैन ऑफ द मैच बने थे जबकि शिखर धवन को पूरी सीरीज में 342 रन बनाने के कारण मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया था।
यह भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी टीम इंडिया
एशिया कप 2018 में भारतीय टीम:रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, खलील अहमद, यूज़वेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, दीपक चाहर, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, सिद्धार्थ कॉल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, मनीष पांडे, केएल राहुल, अंबाती रायडू, हार्दिक पांड्या अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर
