Sports

Asia Cup 2022: उर्वशी रौतेला देखने पहुंची भारत-पाक मैच, ऋषभ पंत की ‘स्माइल’ हुई Viral

हाइलाइट्स

एशिया कप 2022 का आगाज 27 अगस्त से हो चुका है.
भारत-पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को मैच खेला गया.
इस मैच में भारत ने 5 विकेट से पाकिस्तान को मात दी.

नई दिल्ली. उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत के बीच सोशल मीडिया पर विवाद शांत हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं. दोनों के बीच उर्वशी के इंटरव्यू को लेकर गरमागरमी हो गई थी. दोनों ने सोशल मीडिया के जरिये एक-दूसरे का मजाक बनाया था, लेकिन इस मामले के महज कुछ दिन बाद ही उर्वशी रौतेला को एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के मैच के दौरान स्टेडियम में देखा गया. उर्वशी को दुबई स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में टीम इंडिया का सपोर्ट करते हुए देखा गया. हालांकि, इस मैच में ऋषभ पंत प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे. लेकिन इस मौके को फैन्स ने हाथ से जाने नहीं दिया और जमकर मीम्स शेयर किए.

ऋषभ पंत को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2022 के पहले मैच में भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया था. ऐसे में वह ट्विटर पर ट्रेंड करने में कामयाब रहे. सोशल मीडिया पर उनकी स्माइल की एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर को उर्वशी के स्टेडियम में होने की तस्वीरों के साथ मिलाकर फैन्स जमकर मीम बना रहे हैं. हालांकि, ये दोनों स्थितियां ही असंबंधित थी, लेकिन जिन लोगों ने हाल के दिनों में पंत और रौतेला की सोशल मीडिया लड़ाई देखी, वह खुद को इसमें शामिल करने से रोक नहीं पाए.

इसके साथ ही फैन्स ने उर्वशी रौतेला के इंस्टाग्राम का वह स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जिसमें वह कह रही हैं कि उन्हें क्रिकेट पसंद नहीं है इसलिए वह ज्यादा क्रिकेटरों को नहीं जानती हैं. फैन्स ऐसे में उर्वशी को जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं.


बता दें कि कुछ वक्त पहले उर्वशी ने एक विवादित बयान दिया था, जिसके बाद ऋषभ पंत ने इंस्टाग्राम पर अभिनेत्री पर निशाना साधा था. इस इंटरव्यू में उर्वशी ने कहा था, ”मैं वाराणसी में शूटिंग कर रही थी, वहां से मेरा नई दिल्ली में एक शो था, तो मेरी वहां से दिल्ली की उड़ान थी. नई दिल्ली में मैं पूरा दिन शूटिंग कर रही थी और लगभग 10 घंटे की शूटिंग के बाद जब मैं वापस गई तो मुझे तैयार होना था और आप जानते हैं कि लड़कियों को तैयार होने में बहुत समय लगता है. मिस्टर आरपी आए, वह लॉबी में बैठे और मेरा इंतजार करने लगे, और वह मुझसे मिलना चाहते थे. मैं इतनी थक गई थी, मैं सो गई और मुझे पता ही नहीं चला कि मेरे पास इतने फोन आए हैं.”

उन्होंने आगे कहा, ”इसलिए जब मैं उठी तो मैंने 16-17 मिस्ड कॉल देखे और फिर मुझे बहुत बुरा लगा कि कोई मेरा इंतजार कर रहा था और मैं नहीं गई. हालांकि, बहुत सी लड़कियां किसी को इंतजार कराने की परवाह नहीं करती हैं. लेकिन मुझे बुरा लगा तो मैंने उनसे कहा कि जब आप मुंबई आएंगे तो मिलते हैं.” उन्होंने कहा, ”मुंबई आए और मिले, और बाहर आते ही पैप्स और बाकी सब लोग वहां थे. दूसरो को सम्मान देना बहुत जरुरी है, लेकिन मुझे महसूस हुआ कि मीडिया किसी चीज को, जो डेवलप होने वाली हो, पूरा खराब कर देती है.”
IND vs PAK: भारतीय टीम की जीत से झूमा सोशल मीडिया, सचिन-लक्ष्मण समेत दिग्गजों ने खास अंदाज में दी बधाई

जैसे ही यह इंटरव्यू वायरल हुआ, ऋषभ ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ”यह मजेदार है कि कैसे लोग अपनी कम लोकप्रियता और सुर्खियों में आने के लिए इंटरव्यू में झूठ बोलते हैं. दुख की बात है कि कैसे कुछ लोग शोहरत और नाम के इतने प्यासे होते हैं. भगवान उन्हें आशीर्वाद दे “मेरापीछाछोड़ोबेहेन #Jhutkibhilimithotihai.” हालांकि, बाद में उन्होंने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया.

भारत ने आखिरी 12 गेंद में पलटी बाजी, हार्दिक बोले- मुझसे ज्यादा दबाव नवाज पर था

ऋषभ पंत के इस पोस्ट के बाद उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, ”छोटू भैया को बैट बॉल खेलना चाहिए…मैं कोई मुन्नी नहीं हूं बदनाम होने के साथ यंग किड्डो डार्लिंग तेरे लिए #रक्षाबंधन मुबारक हो.” हालांकि, इसके बाद ऋषभ पंत ने कोई पोस्ट नहीं किया था, लेकिन उर्वशी ने कुछ दिन पहले एक और पोस्ट किया था, जिसे ऋषभ पंत पर निशाना ही माना जा रहा था. उर्वशी ने अपनी एक तस्वीर पोस्ट की और उसके साथ कैप्शन लिखा, ”मैंने अपनी तरफ की कहानी न बता कर तुम्हारी इज्जत बचाई है.”

Tags: Asia cup, Cricket news, IND vs PAK, India vs Paksitan, Off The Field, Rishabh Pant, Urvashi Rautela

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj