Asia cup 2023: बांग्लादेश एशिया कप से लगभग बाहर, मेजबान श्रीलंका की रोमांचक जीत, छोटे स्कोर के बचाने में कामयाब
नई दिल्ली. एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले में बांग्लादेश की टीम को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद श्रीलंका के साथ करो या मरो के मुकाबले में उतरी टीम की बल्लेबाजी ने धोखा दिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने 9 विकेट पर 257 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में बांग्लादेश की टीम 236 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. अब बांग्लादेश के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद लगभग खत्म हो चुकी है.
श्रीलंका की टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 257 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. घर पर खेलते हुए मेजबान टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज समरविक्रमा ने शानदार 93 रन की पारी खेलकर टीम को मुश्किल से निकाला और लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया. कुसल मेंडिस के 50 रन और ओपनर पथुम निशंका के 40 रन की पारी भी टीम के लिए अहम रही. बांग्लादेश के लिए करो या मरो के मुकाबले में तस्कीन अहमद और हसन महमूद ने 3-3 विकेट चटकाए.
ह्रदय की साहसिक पारी
श्रीलंका के खिलाफ 258 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे बांग्लादेश के लिए एक खिलाड़ी अकेले जूझता नजर आया. तौहीद हृदय ने मैच में टॉप ऑर्डर के नाकाम होने के बाद छठे नंबर पर आकर शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. 73 गेंद पर 4 चौके की मदद से अपनी फिफ्टी पूरी की. 97 गेंद पर इस बल्लेबाज ने 82 रन की पारी खेल टीम की उम्मीदों को जिंदा रखा लेकिन उनके आउट होते ही सब खत्म हो गया. श्रीलंका के लिए महीष तीक्ष्णा, दसुन शनाका और मथीसा पथिराना ने 3-3 विकेट चटकाए.
बांग्लादेश को सुपर 4 के लगातार दूसरी हार
एशिया कप सुपर 4 के पहले मैच में बांग्लादेश की टीम को पाकिस्तान के हाथों करारी हार मिली थी. पहले मैच में हारने के बाद टूर्नामेंट में बने रहने के लिए श्रीलंका के खिलाफ मैच करो या मरो का बन गया था. लेकिन बल्लेबाजों ने गलत वक्त पर टीम को धोखा दिया और टीम का सफर एशिया कप में खत्म हो गया.
.
Tags: Asia cup, Bangladesh vs Sri Lanka
FIRST PUBLISHED : September 09, 2023, 23:02 IST