Asia Cup 2023 ACC Jay Shah PCB chief Sethi reacts Pakistan host Asia | Asia Cup 2023: पाकिस्तान ही होस्ट करेगा टूर्नामेंट, मेजबानी मिलने के बाद जय शाह की तारीफों के बांधे पुल
नई दिल्लीPublished: Jun 16, 2023 12:13:50 pm
टूर्नामेंट की तारीखों के ऐलान के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वह बीसीसीआई के सचिव और एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन जय शाह की तारीफों के पुल बांधते नजर आए।
Asia Cup 2023: पाकिस्तान में एशिया कप 2023 खेलने से बीसीसीआई के इनकार के बाद, पीसीबी हाइब्रिड मॉडल पर जोर दे रहा था, जहां उन्हें टूर्नामेंट के शुरुआती दौर के कम से कम गैर-भारत मैचों की मेजबानी करने का मौका मिले। बीसीसीआई के साथ महीनों की बातचीत के बाद आखिरकार उन्हें एशियन क्रिकेट काउंसिल से मंजूरी मिल गई। मेजबानी पाकिस्तान के पास बरकरार है। टूर्नामेंट की तारीखों के ऐलान के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वह बीसीसीआई के सचिव और एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन जय शाह की तारीफों के पुल बांधते नजर आए। एसीसी ने गुरुवार को घोषणा की कि एशिया कप 2023 का आयोजन 31 अगस्त से 17 सितंबर के बीच श्रीलंका और पाकिस्तान में किया जाएगा।