Asia cup 2023 Final India vs Srilanka rain Update weather forecast colombo stadium if match abondoned who will be champion | एशिया कप फाइनल में भी बारिश का साया, मैच रद्द हुआ तो ये टीम बन जाएगी चैम्पियन, पढ़ें गणित

नई दिल्लीPublished: Sep 16, 2023 06:41:31 pm
श्रीलंका और भारत के बीच खेले जाने वाले इस मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है। ऐसे में अगर इस मैच में बारिश आती है तो पहले दिन जगह पर मुक़ाबला रुकेगा दूसरे दिन वहीं से आगे बढ़ाया जाएगा। यदि रिजर्व डे पर भी बारिश होती है, तो भारत और श्रीलंका दोनों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा।
India vs Srilanka, Asia Cup 2023 Final: एशिया कप 2023 का फ़ाइनल मुक़ाबला गत चैम्पियन श्रीलंका और भारत के बीच खेला जाएगा। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में 17 सितम्बर को खेले जाने वाला यह हाईवोल्टेज मुक़ाबला भारतीय समय अनुसार शाम 3 बजे से खेला जाएगा। कोलंबो में खेले गए लगभग सभी मैचों में अबतक बारिश ने दाखल दी है। ऐसे में इस मुक़ाबले में भी बारिश की संभावना है। अगर यह मैच बारिश से धुल जात है तो क्या होग आइये जानते हैं इस खबर के माध्यम से।