asia cup 2023 liton das to miss sri lanka flight due to illness big blow for bangladesh | एशिया कप टीम स्क्वॉड को लगा तगड़ा झटका, सलामी बल्लेबाज हुआ बीमार

नई दिल्लीPublished: Aug 27, 2023 03:50:56 pm
Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 से पहले बांग्लादेश को लगातार दूसरा बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज इबादत हुसैन के इंजर्ड होने के बाद अब अनुभवी सलामी बल्लेबाज लिटन दास बीमार हो गए हैं। इस वजह से आज लिटन दास श्रीलंका के लिए रवाना होने वाली बांग्लादेश की टीम के साथ नहीं थे।
एशिया कप टीम स्क्वॉड को लगा तगड़ा झटका, सलामी बल्लेबाज हुआ बीमार।
Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 से पहले बांग्लादेश को लगातार दूसरा बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज इबादत हुसैन के इंजर्ड होने के बाद अब अनुभवी सलामी बल्लेबाज लिटन दास बीमार हो गए हैं। इस वजह से आज लिटन दास श्रीलंका के लिए रवाना होने वाली बांग्लादेश की टीम के साथ नहीं थे। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भी इसकी पुष्टि की है। बता दें कि 30 अगस्त से इस टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है। इसके अगले ही दिन 31 अगस्त को बांग्लादेश की टीम अपना पहला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ खेलने उतरेगी।