Asian Games 2023 : जयपुर के दिव्यांश ने चीन में लहराया तिरंगा, एशियन गेम्स में जीता गोल्ड

अंकित राजपूत/ जयपुर: चीन के हांगझोउ में चल रहे एशियन गेम्स 2023 में जयपुर के बेटे दिव्यांश सिंह पंवार ने शूटिंग में गोल्ड मेडल जीतकर देश को गौरवांवित कर दिया. उन्होंने यह मेडल शूटिंग के 10 मीटर एयर राइफल में जीता है. भारत की ओर से 10 मीटर एयर राइफल टीम में ऐश्वर्य प्रताप सिंह, दिव्यांश सिंह पंवार, और रुद्रांक्ष पाटिल ने 1893.7 का स्कोर कर गोल्ड मेडल जीता. तीनों की खिलाड़ियों की तिकड़ी ने एशियन गेम्स में रुद्रांक्ष ने 632.5 पॉइंट, ऐश्वर्य तोमर ने 631.6 पॉइंट और दिव्यांश पंवार ने 629.6 पॉइंट हासिल किए.
सामान्य परिवार के बेटे ने लहरा दिया चीन में तिरंगा
दिव्यांश सिंह पंवार ने गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम तो रोशन किया ही साथ ही अपने माता को भी गौरवांवित कर उनका नाम भी रोशन किया है. दिव्यांश सिंह पंवार के पिता सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज जयपुर में वरिष्ठ नर्सिंग स्टाफ के पद पर कार्यरत हैं और उनकी मां निर्मला देवी भी नर्स के रूप में कार्य कर रही है. दिव्यांश सिंह पंवार की बड़ी बहन मानवी ने दिव्यांश को जयपुर की जगतपुरा शूटिंग रेंज में ट्रेंनिंग के लिए भेजा था.
शूटिंग में मेडलों की झड़ी लगा चुके दिव्यांश सिंह पंवारशूटिंग में अपने अचूक निशाने से अब तक दिव्यांश सिंह पंवार ने कई मेडल जीत चुके हैं. दिव्यांश ने शूटिंग में जूनियर वर्ल्ड कप और जूनियर वर्ल्ड शूटिंग चैम्पियनशिप में दो गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. 2019 में हुए ISSF वर्ल्ड कप में दिव्यांश ने 6 मेडल जीते थे. इनमें चार गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. दिव्यांश 10 मीटर एयर राइफल में इंडिविजुअल में एक गोल्ड और एक सिल्वर जबकि मिक्स्ड डबल्स में 3 गोल्ड और एक ब्रॉन्ज जीत चुके हैं.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर दी बधाई
दिव्यांश सिंह पंवार और साथी खिलाड़ियों को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्विटर पर ट्वीट कर बंधाई दी ट्वीट कर उन्होंने लिखा इस ऐतिहासिक सफलता के लिए जयपुर के होनहार दिव्यांश सिंह पंवार, रुद्रांक्ष बालासाहेब पाटिल और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर को हार्दिक बधाई। राजस्थान के बेटे दिव्यांश व इस प्रतिभावान तिकड़ी पर पूरे देश को गर्व है.
.
Tags: Asian Games, Hindi news, Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 26, 2023, 15:14 IST