Rajasthan
Asian games 2023: gold medalist shooter divyansh panwar jaipur news | Asian games 2023: बेटे के गोल्ड जीतने के लिए मां ने रखा उपवास… दादी ने कहा: बोलकर गया था जीत कर आऊंगा
जयपुरPublished: Sep 25, 2023 06:01:25 pm
Asian Games 2023: जयपुर के निशानेबाज दिव्यांश सिंह पंवार चाइना में एशियन गेम्स में भारत को दिलाया पहला स्वर्ण पदक, मेंस 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट जीता गोल्ड मेडल, दिव्यांश के पिता अशोक एसएमएस मेडिकल कॉलेज में है कार्यरत
जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के जगतपुरा स्थित कुसुम विहार कॉलोनी हो या एसएमएस अस्पताल का सुपरस्पेशलिटी वार्ड दोनों जगह एक अलग ही उत्सवी माहौल देखने को मिला। आस—पास के लोग एक—दूसरे को बधाई दे रहे थे, साथ ही गर्व से कह रहे थे आज हमारे यहां के बच्चे ने सिर ऊंचा कर दिया है। हम बात कर रहे हैं चीन के हांग्झोउ में खेले जा रहे एशियन गेम्स में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाने वाले दिव्यांश सिंह पंवार की।