National

Asim Munir Two Nation Theory Statement Live Updates : Reactions On Pakistan Army Chief Speech Against Hindus | असीम मुनीर का बयान: कश्मीर पर अब सिर्फ तुम्हारा ‘Exit’ बाकी है! पाकिस्तान आर्मी चीफ की बकवास पर भारत का बुलंद जवाब

Last Updated:April 17, 2025, 16:31 IST

Asim Munir Statement Live Updates: पाकिस्तान आर्मी के चीफ जनरल आसिम मुनीर असीम मुनीर की बकवास का विदेश मंत्रालय ने माकूल जवाब दिया है. MEA प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि ‘कश्मीर के साथ पाकिस्तान का रिश्ता सिर…और पढ़ेंकश्मीर पर अब सिर्फ तुम्हारा ‘Exit’ बाकी है! मुनीर की बकवास पर भारत का जवाब

PAK आर्मी के चीफ जनरल असीम मुनीर. (File Photo)

हाइलाइट्स

PAK आर्मी चीफ असीम मुनीर के बयान पर भारत का कड़ा जवाबकश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा.असीम मुनीर की बयानबाजी हताशा का नतीजा: MEA.

नई दिल्ली: भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर को आईना दिखाया है. कश्मीर के मुद्दे पर मुनीर के हालिया बयान पर पलटवार करते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा कि ‘जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और कश्मीर के साथ पाकिस्तान का रिश्ता सिर्फ उसे खाली करना है.‘ मुनीर ने हाल ही में ‘हम हिंदू नहीं हैं’ जैसे बयान देकर एक बार फिर साबित कर दिया है कि पाकिस्तान न सिर्फ फेल स्टेट बन चुका है, बल्कि अब उसकी सेना का प्रमुख भी अपनी नाकामियों को ढकने के लिए नफरत की राजनीति का सहारा ले रहा है. भारत सरकार के शीर्ष सूत्रों के मुताबिक, मुनीर की बयानबाजी उसकी हताशा का नतीजा है, जो भारत के खिलाफ मुस्लिम कट्टरपंथियों को उकसाकर एक नया प्रोपेगैंडा खड़ा करना चाहता है.

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी जनरल मुनीर के बयान को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि जब पाकिस्तान के सेना प्रमुख खुद दो देशों के बीच वैचारिक खाई को इतना स्पष्ट कर रहे हैं, तो भारत को भी अब किसी ‘भाईचारे’ की उम्मीद नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हमें अब अपने धर्म, अपनी सभ्यता और अपनी ताकत पर गर्व करना चाहिए, ताकि भारत को कोई आंख उठाकर न देख सके.

In his recent address, Pakistan’s Army Chief, General Asim Munir, unequivocally emphasized the deep-rooted ideological divide between India and Pakistan. He asserted that the two nations are fundamentally distinct, stating that their religions, customs, traditions, thoughts, and…

— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) April 17, 2025

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj