‘तारक मेहता में दयाबेन की वापसी पर असित मोदी का बड़ा खुलासा’

Last Updated:April 15, 2025, 10:18 IST
Asit Kumarr Modi Confirmed Dayaben Comeback: असित कुमार मोदी ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दयाबेन की वापसी पर मुहर लगा दी है. वह एक्ट्रेस दिशा वकानी की जगह लेने के लिए कुछ दूसरी एक्ट्रेसेस को शॉर्टलिस्ट कर…और पढ़ें
2018 से दिशा वकानी शो में नजर नहीं आ रही हैं.
हाइलाइट्स
दयाबेन की वापसी की पुष्टि असित मोदी ने की.दिशा वकानी की जगह नई एक्ट्रेस की तलाश जारी.दयाबेन के किरदार के लिए मॉक शूट चल रहा है?
नई दिल्ली. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’में पिछले काफी समय से शो की जान ‘दयाबेन’ को लेकर चर्चाएं हैं. पिछे दिनों खबरें कि शो के लिए एक एक्ट्रेस को फाइनल कर लिया गया है. हालांकि, इस मामले पर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं थी. अब शो में दयाबेन को लेकर एक अहम जानकारी खुद शो के निर्माता असित कुमार मोदी ने दी है. असित ने बताया कि पूरी टीम इस आइकॉनिक किरदार को वापस लाने के लिए काम कर रही है. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने दिशा वकानी की जगह लेने के लिए कुछ एक्ट्रेसेस को शॉर्टलिस्ट किया है और जल्द ही उनसे मिलने की संभावना है.
दिशा वकानी ने ‘दयाबेन’ का किरदार ऐसा निभाया कि पिछले कई सालों से पर्दे से दूर होने के बाद भी फैंस आज भी उन्हें पर्दे पर देखने के लिए बेताब रहते हैं. परिवार और बच्चों की जिम्मेदारियों के बीच दिशा वकानी के लिए पर्दे पर लौटना मुश्किल हो रहा है. पिछले काफी समय से चर्चाएं थी कि दिशा जल्द पर्दे पर लौटेंगी. लेकिन, हाल ही में एक खबर आई कि दिशा की जगह मेकर्स ने अब नई ‘दयाबेन’लाने का मन बना लिया है.
‘निश्चित रूप से दया भाभी के किरदार को वापस लाएंगे’हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में उन्होंने इस बारे में जिक्र किया और मुहर लगाई कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में ‘दयाबेन’ वापसी जरूर होगी. उन्होंने कहा, ‘हम निश्चित रूप से दया भाभी के किरदार को वापस लाएंगे. लोग कहते हैं कि उन्होंने दया भाभी के जाने के बाद से शो का आनंद नहीं लिया. मैं पूरी तरह से सहमत हूं. हमारी पूरी टीम दया भाभी के किरदार को जल्द से जल्द शो में वापस लाने की कोशिश कर रही है.’
‘हमारा लक्ष्य दिशा वकानी जैसी…’असित मोदी ने आगे कहा, ‘मैंने इस भूमिका के लिए कुछ लोगों को शॉर्टलिस्ट किया है और आप उनसे जल्द ही मिलेंगे. दिशा के शो छोड़ने के पांच साल हो गए हैं और हम अभी भी उन्हें याद करते हैं. वह अपने साथी कलाकारों और क्रू की बहुत परवाह करती थीं. हमारा लक्ष्य दिशा वकानी जैसी किसी को ढूंढना है.’
नई एक्ट्रेस के साथ चल रहा है मॉक शूटआपको बता दें कि ये खबर तब आई है जब कुछ दिनों पहले एक सूत्र ने न्यूज़18 शोशा को विशेष रूप से बताया था कि असित मोदी, जो दयाबेन के किरदार के लिए ऑडिशन ले रहे थे और उन्होंने किसी को पसंद किया है. इतना ही नहीं, टीम वर्तमान में उनके साथ मॉक शूट कर रही है. इससे पहले, इस साल जनवरी में, असित मोदी ने पुष्टि की थी कि दिशा वकानी शायद शो में वापस नहीं आएंगी.
‘दिशा वकानी वापस नहीं आ सकतीं’हमारी सहयोगी वेबसाइट न्यूज18 से बात करते हुए उन्होंने कहा था, ‘मैं अभी भी कोशिश कर रहा हूं. मुझे लगता है कि दिशा वकानी वापस नहीं आ सकतीं. उनके दो बच्चे हैं. वह मेरी बहन जैसी हैं. आज भी, हमारा उनके परिवार के साथ बहुत करीबी रिश्ता है. मेरी बहन दिशा वकानी ने मुझे राखी बांधी है. उनके पिता और भाई भी मेरे परिवार का हिस्सा हैं. आप 17 साल तक साथ काम करते हैं, और यह आपका विस्तारित परिवार बन जाता है.’
2018 से पर्दे से दूर हैं दिशा वकानीतारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले 16 सालों से सफलतापूर्वक चल रहा है. दिशा वकानी, जिन्होंने दयाबेन का आइकॉनिक किरदार निभाया, 2018 में मैटरनिटी लीव पर गईं और तब से वापस नहीं आई हैं.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
April 15, 2025, 10:18 IST
homeentertainment
TMKOC: दयाबेन की 100% होगी वापसी, असित मोदी ने लगाई मुहर, कह ये बात
 


