रेडियो से रंगमंच तक का सफर! असरानी ने बॉलीवुड में कमाई शोहरत, मेहरबान’ पोस्टर से जुड़ा उनका किस्सा है मशहूर

Last Updated:October 21, 2025, 13:06 IST
Govardhan Asrani: जयपुर में जन्मे दिग्गज अभिनेता गोवर्धन असरानी का 84 वर्ष की आयु में मुंबई में निधन हो गया. शोले के “अंग्रेजों के जमाने के जेलर” से लेकर धमाल तक, असरानी ने चार दशक से अधिक समय तक 350 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया. जयपुर के रंगमंच से शुरुआत कर एफटीआईआई पुणे से अभिनय सीखा और हिंदी सिनेमा में हास्य अभिनय की मिसाल कायम की.
बॉलीवुड सिनेमा में शोले के जेलर से लेकर धमाल जैसी फिल्मों में अपने किरदार से दर्शकों को हंसाने वाले दिग्गज अभिनेता गोवर्धन असरानी ने 84 वर्ष की आयु में मुंबई में आखरी सांस ली. असरानी पिछले चार दिनों से स्वास्थ्य संबंधी शिकायत की वजह से मुंबई के जुहू स्थित आरोग्य निधि अस्पताल में भर्ती थे और सोमवार दोपहर करीब 3 से 3.30 बजे के बीच उनका निधन हुआ. निधन के बाद मुंबई के सांताक्रूज़ इलाक़े के शास्त्री नगर स्थित श्मशान भूमि में उनका अंतिम संस्कार किया गया. जहां उनके परिवार के सदस्य समेत क़रीबी लोग मौजूद रहे.

बॉलीवुड में कई दिग्गज हस्तियों और असरानी के साथ फिल्मों में काम कर चुके जयपुर के हिम्मत सिंह बताते हैं कि अभिनेता गोवर्धन असरानी का जन्म साल 1941 में जयपुर में हुआ था. उनके पिता जयपुर में कार्पेट कंपनी के मैनेजर थे और उनकी पैदाइश से लेकर परवरिश और स्कूल-कॉलेज की पढ़ाई जयपुर से ही हुई. मैट्रिक पास करने के बाद ही उन्होंने फ़िल्मों में जाने का मन बना लिया था, इसलिए कॉलेज की पढ़ाई पूरी होने के बाद असरानी ने शुरुआत दौर में जयपुर के रविन्द्र मंच में “जूलियस सीजर’ और “अब के मोय उबारो’ जैसे नाटकों में अभिनय किया और 2-3 साल जयपुर आकाशवाणी में काम किया. जयपुर रंगमंच से काम करते हुए उन्होंने साहित्य कलाभाई ठाकोर से अभिनय की बारीकियां सीखी. धीरे-धीरे एक्टिंग के जूनन के चलते 1962 में बड़े सपनों के साथ मुंबई पहुंचे, लेकिन वहां उन्हें काम नहीं मिला और कई दिनों तक भटकते रहे.

हिम्मत सिंह सिसोदिया बताते हैं कि जब असरानी मुंबई पहुंचें और उन्हें काम नहीं मिला तो उन्होंने एक्टिंग की बारिकियां सिखने के लिए पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में एक्टिंग में एडमिशन लिया. यहां रोशन तनेजा, ऋषिकेश मुखर्जी से लेकर एक्टर मोतीलाल जैसे दिग्गजों से एक्टिंग के गुरु सीखें और 1966 में अभिनय का कोर्स पूरा किया. यहां उनके अभिनय कौशल ने सभी को प्रभावित किया. 1967 में असरानी ने अपने करियर की शुरुआत गुजराती फिल्म से की, जिसमें उनके साथ नई हीरोइन वहीदा थी. इसके बाद असरानी मुंबई पहुंचे और मुंबई में पहला छोटा रोल उन्हें 1967 में फिल्म ‘हरे कांच की चूड़ियां’ में मिला और जिसके बाद उन्होंने फिल्म ‘मेरे अपने’ 1971 और ‘आज की ताजा खबर’ 1973 ने उन्हें अभिनय किया. इससे उन्हें सिनेमा जगत में असली पहचान मिली.

हिम्मत सिंह सिसोदिया बताते हैं कि जयपुर से जुड़ा असरानी के फिल्मी दौर के समय का एक किस्सा काफी मशहूर रहा. जब असरानी जयपुर में रंगमंच में काम किया करते थे, तब एमआई रोड पर फिल्म ‘मेहरबान’ का पोस्टर लगा था. जिसे देखकर असरानी ने अपने दोस्तों से कहा ऐसे ही एक दिन जयपुर में मेरी फिल्म के पोस्टर भी लगेंगे. दोस्तों ने भी असरानी की हौसला अफजाई करते हुए कहा जरूर एक ऐसा होगा. कुछ ही महीनों बाद उसी होर्डिंग पर फिल्म ‘हरे कांच की चूड़ियां’ का पोस्टर लगा, जिसमें अभिनेत्री नैना साहू, शिव कुमार, हेलन और राजेंद्र नाथ जैसे एक्टर्स के साथ ही एक कोने में असरानी की फोटो लगी थी. इसके बाद जयपुर के रंगमंच कलाकार कहा करते थे कि असरानी सिर्फ बॉलीवुड के नहीं बल्कि जयपुर की पहचान हैं.

हिम्मत सिंह सिसोदिया बताते हैं कि असरानी ने रेडियो से अपने करियर की शुरुआत करते हुए रंगमंच के नाटकों से लेकर सैकड़ों फिल्मों में अभिनय किया, असरानी बॉलीवुड की लगभग 350 फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं. इन फिल्मों में भारतीय सिनेमा का आइकॉनिक और ऐतिहासिक फिल्म शोले से लेकर अभिमान, चुपके-चुपके, छोटी सी बात, भूल भुलैया जैसी सफल फिल्में रही. असरानी ने 4 दशक तक शत्रुघ्न सिन्हा, अमिताभ बच्चन, कादर खान, अमरीश पुरी, विनोद खन्ना, शेखर कपूर, अनुपम खेर, परवेश रावल जैसे दिग्गजों के साथ काम किया. शोले फिल्म में असरानी का बोला गया डायलॉग अटेंशन ‘हम अंग्रेजों के जमाने के जेलर हैं’ जिसे आज भी लोग खूब पंसद करते हैं.

आपको बता दें गोवर्धन असरानी ने बॉलीवुड की सैकड़ों फिल्मों में अलग-अलग किरदार में अभिनय किया, लेकिन दर्शकों ने उन्हें हास्य कलाकार के रूप में सबसे ज्यादा पंसद किया. असरानी हर फिल्म के छोटे बड़े रोल के जरिए हास्य का बेहतरीन तड़का लगाया, जिसे दशकों ने बदलते सिनेमा जगत के समय के दौरान भी खूब पंसद किया. जॉनी लीवर, अक्षय कुमार, परवेश रावल जैसे फिल्मी कलाकारों के साथ आई फिल्में भागम भाग, हेरा फेरी, भूल भुलैया, धमाल को दर्शको ने सबसे ज्यादा पंसद किय. बॉलीवुड फिल्मों में बेहतरीन कॉमेडी रोल के लिए कई अवार्ड भी मिले.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 21, 2025, 13:06 IST
homeentertainment
रेडियो से रंगमंच तक! असरानी ने बॉलीवुड में कमाई शोहरत, जानें जयपुर जुड़ा किस्सा
 


