विधानसभा उपचुनाव रिजल्ट Live: राजस्थान में कांग्रेस जीती, पंजाब में AAP की नैया पार, यहां देखें 6 राज्यों के उपचुनाव नतीजे

Bypolls Result Today Live: देश के छह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की आठ सीटों पर 11 नवंबर को हुए उपचुनाव के रिजल्ट आज आएंगे. सुबह आठ बजे से इन सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई. राजस्थान के अंता और मिजोरम के डाम्पा निर्वाचन क्षेत्रों में 80 प्रतिशत से अधिक मतदान हुए थे. डाम्पा और अंता के अलावा जिन अन्य विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ था उनमें जम्मू-कश्मीर में बडगाम और नगरोटा, झारखंड में घाटशिला, तेलंगाना में जुबली हिल्स, ओडिशा में नुआपाड़ा और पंजाब में तरनतारन शामिल हैं. डाम्पा में 82.34 प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि अंता में 80.32 प्रतिशत, नुआपाड़ा में 79.41 प्रतिशत, नगरोटा में 75.08 प्रतिशत, घाटशिला में 74.63 प्रतिशत, तरनतारन में 60.95 प्रतिशत, बडगाम में मतदान समाप्ति के समय 50.02 प्रतिशत तथा जुबली हिल्स में 48.47 प्रतिशत मतदान हुआ था.
तरनतारन में आप को शानदार जीत
पंजाब के तरनतारन विधानसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू ने शानदार जीत हासिल की है. उन्होंने करीब 11 हजार वोटों से जीत हासिल की. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार संधू को करीब 42650 वोट मिले, जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी शिरोमणि अकाली दल (SAD) की सुखविंदर कौर रंधावा को 30600 वोट प्राप्त हुए हैं.
हैदराबाद की जुबली हिल्स पर जीती कांग्रेस
जुबली हिल्स उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार नवीन यादव ने शानदार जीत दर्ज की. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीआरएस की मगंती सुनीता को 24,729 वोटों के बड़े अंतर से हराया. 11 नवंबर 2025 को हुए उपचुनाव में कुल 1,94,631 वोट पड़े, जिनमें से नवीन यादव को 98,988 वोट मिले. बीआरएस उम्मीदवार सुनीता को 74,259 वोट प्राप्त हुए, जबकि बीजेपी उम्मीदवार लंकला दीपक रेड्डी 17,061 वोट ही जुटा सके. इस परिणाम ने जुबली हिल्स में कांग्रेस की पकड़ और मजबूत कर दी है.
राजस्थान की अंता सीट पर जीती कांग्रेस
राजस्थान की अंता सीट पर आए नतीजों ने राज्य की सियासत में नई हलचल पैदा कर दी है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद जैन भाया ने न सिर्फ लगातार चौथी बार जीत दर्ज की, बल्कि 15,594 वोटों के भारी अंतर ने साफ कर दिया कि अंता की जनता उनके काम और सादगी दोनों पर भरोसा करती है. यह परिणाम मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार के लिए एक सख्त चेतावनी है कि जमीन पर नाराज़गी गहराती जा रही है. 20 राउंड की कड़ी गिनती के बाद मिले इस जनादेश ने दिखा दिया कि अंता में लोग नेतृत्व नहीं, भरोसा चुनकर आए हैं और इस बार वह कांग्रेस के साथ गया है.
ओडिशा की नौपाड़ा सीट पर भी भाजपा को बढ़त
ओडिशा की नौपाड़ा सीट से भी भाजपा को खुशखबरी मिल रही है. जय ढोलकिया करीब 43 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर बीजू जनता दल की स्नेहांगिनी छुरिया हैं.
डंपा सीट पर MNF को मिली जीत
मिजोरम के डंपा विधानसभा उपचुनाव का परिणाम जारी हो गया है. पांचों राउंड की मतगणना पूरी होने के बाद मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) के उम्मीदवार डॉ. आर. ललथान्गलियाना ने 562 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की. उन्हें कुल 6,981 वोट मिले, जबकि ज़ोराम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) के उम्मीदवार वनलालसैलोवा को 6,419 वोट मिले. डंपा सीट के इस करीबी मुकाबले ने एक बार फिर दिखा दिया है कि मिजोरम की राजनीति में MNF और ZPM के बीच संघर्ष बेहद तगड़ा है, लेकिन इस बार मतदाताओं ने अनुभव और स्थिर नेतृत्व पर भरोसा जताया.
नागरोटा में भाजपा को मिली जीत
जम्मू-कश्मीर की नागरोता विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी जीत दर्ज की है. देव्यानी राणा ने कुल 42,350 वोट हासिल करते हुए अपने प्रतिद्वंद्वी हर्ष देव सिंह (जम्मू एंड कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी) को 24,647 वोटों के भारी अंतर से शिकस्त दी. 11 राउंड की मतगणना में शुरुआती बढ़त से लेकर अंतिम दौर तक देव्यानी राणा का दबदबा कायम रहा. नागरोता में बीजेपी की यह प्रचंड जीत पार्टी के लिए morale booster मानी जा रही है, क्योंकि यह सीट लंबे समय से क्षेत्रीय दलों के प्रभाव वाली मानी जाती थी.
जम्मू-कश्मीर के बड़गाम में जीती पीडीपी
जम्मू-कश्मीर की बडगाम विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव का अंतिम परिणाम सामने आ गया है. कुल 17 राउंड की मतगणना के बाद जम्मू एंड कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) के उम्मीदवार आगा सैयद मुन्तज़िर मेहदी ने शानदार जीत दर्ज की. उन्हें 21,576 वोट मिले और वे अपने प्रतिद्वंद्वी आगा सैयद महमूद अल-मोसावी (नेशनल कॉन्फ्रेंस) को 4,478 वोटों से पछाड़ने में सफल रहे. एनसी के महमूद अल-मोसावी को कुल 17,098 वोट प्राप्त हुए. यह जीत PDP के लिए अहम मानी जा रही है, क्योंकि बडगाम को शिया राजनीतिक प्रभाव वाला क्षेत्र माना जाता है, और यहां की जीत पार्टी के जनाधार को मजबूत करती है.
घाटशीला में झामुमो आगे
झारखंड की घाटशीला सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा के सोमेश चंद्र सोरेन करीब 5500 वोटों से आगे चल रहे हैं. भाजपा की ओर से इस सीट पर बाबूलाल सोरेन मैदान में हैं.
जम्मू-कश्मीर की नागरोटा सीट पर भाजपा आगे
जम्मू-कश्मीर की नागरोटा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा की वेवयानी राणा आगे चल रही हैं. दूसरे पर जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी के हर्ष देव सिंह हैं. पहले राउंड की काउंटिंग में राणा 1111 वोटों से आगे हैं.
तरन-तारन में 16 राउंड की गिनती
पंजाब की तरन तारन सीट पर 16 राउंड की गिनती होगी. इस सीट पर कुल 222 बूथ हैं, जहां करीब 61 फीसदी वोटिंग हुई थी. मतगणना के लिए कुल 14 केंद्र बनाए गए हैं. शुक्रवार दोपहर तक रिजल्ट जा जाएंगे.
नतीजों से सरकारों पर असर नहीं
ये चुनाव विभिन्न दलों के लिए प्रतिष्ठा के प्रश्न हैं लेकिन इनके नतीजों का संबंधित सरकारों पर कोई असर पड़ने की संभावना नहीं है. अंता उपचुनाव में 15 उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें मुख्य रूप से भाजपा के मोरपाल सुमन और कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया के बीच मुकाबला था. अंता विधानसभा सीट भाजपा विधायक कंवर लाल मीणा को एक आपराधिक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद अयोग्य घोषित किए जाने के बाद खाली हुई थी. मिजोरम में डाम्पा विधानसभा उपचुनाव जुलाई में एमएनएफ के मौजूदा विधायक लालरिंटलुआंगा सैलो के निधन के बाद जरूरी हो गया था. आठ सितंबर को बीजद विधायक राजेंद्र ढोलकिया के निधन के बाद नुआपाड़ा उपचुनाव कराना आवश्यक हो गया था.
नगरोटा में, भाजपा की देवयानी राणा का मुकाबला नेशनल कॉन्फ्रेंस की उम्मीदवार और जिला विकास परिषद (डीडीसी) की मौजूदा सदस्य शमीम बेगम और जेकेएनपीपी के अध्यक्ष हर्ष देव सिंह से है. देवयानी राणा विधायक देवेंद्र सिंह राणा की बेटी हैं, जिनके निधन के कारण उपचुनाव कराना आवश्यक हो गया था. झारखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन के कारण घाटशिला में उपचुनाव कराना आवश्यक हो गया, जहां मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ झामुमो के सोमेश चंद्र सोरेन और भाजपा के बाबूलाल सोरेन के बीच है.



