Rajasthan
Had Delhi Police been alert, Gandhiji’s life could have been saved | शहीद दिवस… दिल्ली पुलिस दिखाती सजगता तो बच सकती थी गांधी जी की जान

जयपुरPublished: Jan 30, 2024 06:16:54 pm
जयपुर निवासी गृह मंत्रालय के पूर्व विशेष सचिव का खुलासा, लापरवाही पड़ी भारी
गांधी जी की हत्या के संबंध में विभिन्न जांच रिपोर्टों का किया अध्ययन
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या की वारदात को रोका जा सकता था। गृह मंत्रालय के पूर्व विशेष सचिव डॉ. महेन्द्र लाल कुमावत ने यह खुलासा किया है। जयपुर निवासी डॉ. महेंद्र रिटायर्ड आईपीएस है और सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक भी रह चुके है। गांधी जी की हत्या के संबंध में विभिन्न जांच रिपोर्टों का अध्ययन करने वाले कुमावत ने दावा किया कि दिल्ली पुलिस और इंटेलिजेंस ब्यूरो की लापरवाही व संवादहीनता के चलते यह वारदात हुई।