Rajasthan

Assistant Professor College Education Department Competitive Examinati – Assistant Professor (College Education Department) Competitive Examination- 2020-49 हजार से अधिक अभ्यर्थी हुए शामिल

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से कॉलेज शिक्षा विभाग में सहायक आचार्य के पदों के लिए सामान्य ज्ञान की परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों का कुल प्रतिशत 32.74 रहा।

आरपीएससी: सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग)प्रतियोगी परीक्षा- 2020
सामान्य ज्ञान की परीक्षा में 49 हजार से अधिक अभ्यर्थी हुए शामिल

जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से कॉलेज शिक्षा विभाग में सहायक आचार्य के पदों के लिए सामान्य ज्ञान की परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा के लिए आयोग ने प्रदेश के संभागीय जिला मुख्यालयों पर 448 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में 49374 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए, जबकि 101439 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के लिए 150813 अभ्यर्थियों को पंजीकृत किया गया था। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों का कुल प्रतिशत 32.74 रहा। भरतपुर में परीक्षा में उपस्थित अभ्यर्थियों का प्रतिशत सर्वाधिक 36.91 तथा जयपुर में सबसे कम 30.57 रहा। अजमेर में 32.66 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। कॉलेज शिक्षा विभाग में विभिन्न विषयों के 918 पदों के लिए आयोजित करवाई जा रही परीक्षा के लिए 1 लाख 50 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है।
एेच्छिक विषयों की परीक्षा
आयोग की ओर से एेच्छिक विषयों की परीक्षा दिनांक 23,24 सितंबर को, 28 सितंबर से 6 अक्टूबर तक और 8 अक्टूबर और 09 अक्टूबर को सुबह 09 बजे से 12 बजे और दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों को हर एेच्छिक विषय के लिए अलग अलग प्रवेश पत्र लेकर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा। अभ्यर्थी अपना प्रवेश.पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक पर जाकर आवेदन.पत्र क्रमांक व जन्म दिनांक प्रविष्ट कर डाउनलोड कर सकते हैं। एसएसओ आइडी में सिटीजन एप्स में रिक्रूटमेंट पोर्टल पर उपलब्ध लिंक का चयन कर प्रवेश.पत्र प्राप्त किया जा सकता है।

अभ्यर्थी रखें ध्यान

परीक्षा केंद्रों में अभ्यर्थी को ई.एडमिट कार्डए पासपोर्ट साइज फोटोए पारदर्शी बॉल पेन व फोटो युक्त पहचान.पत्र लाने की ही अनुमति है। अभ्यर्थी ई.एडमिट कार्ड के साथ उपलब्ध निर्देशों की पालना सुनिश्चित करें। परीक्षा के दौरान किसी भी अनुचित साधन का प्रयोग करने पर अभ्यर्थी के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। आयोग के निर्देशों का उल्लंघन करने पर अभ्यर्थी की परीक्षा रद्द करने और भविष्य में आयोग की किसी भी परीक्षा में बैठने से रोकने की दण्डात्मक कार्यवाही की जा सकती है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj