astrologers Predictions on BF7 cities where corona more effect | इन नाम वाले शहरों पर टूट सकता है कोरोना BF7 का कहर, क्या कहता है ज्योतिष
भोपालPublished: Dec 27, 2022 03:50:45 pm
कोरोना के नए वैरिएंट बीएफ 7 को लेकर दुनिया भर में अलर्ट है। लोग BF 7 covid variant से निपटने के लिए दवा से ज्योतिष तक में उपाय तलाश रहे हैं और जानना चाह रहे हैं कि इसका असर कहां अधिक हो सकता है। इसके चलते ज्योतिषियों ने भी बीएफ 7 वैरिएंट पर भविष्यवाणी की है और कुछ नाम सुझाए हैं जहां अन्य की तुलना में अधिक असर पड़ सकता है, खबर में (Name Astrology Coronavirus Predictions) पढ़िए इसमें आपका शहर तो नहीं है।

बीएफ 7 वैरिएंट पर भविष्यवाणी
Name Astrology Coronavirus Predictions 2023ः चीन में आई कोरोना की लहर की चिंता दुनिया भर में दिखाई देने लगी है। इसको लेकर भारत में भी बैठकों का दौर शुरू हो गया हैं। केंद्र और राज्य सरकारें इसको लेकर एहतियाती कदम उठाने में जुट गई हैं। इस बीच सामने आई समस्या को लेकर ज्योतिष में भी सवालों का जवाब ढूंढ़ने लगे हैं। इसको लेकर Name Astrology के जानकारों ने BF 7 covid variant का विभिन्न नाम वाले शहरों पर पड़ने वाले असर का आकलन किया है।