Rajasthan
रेप केस पर राजे का ट्वीट, कहा-नहीं रहा अब बेटियों का मान, कांग्रेस ने बदला राजस्थान rajasthan-news-in-hindi-live-updates-23-June-2021-Pushkar Rape Case-Vasundhara’s Tweet-Politics-Gehlot Vs Pilot– News18 Hindi

पूर्व सीएम राजे ने गहलोत सरकार पर कसा तंज.
Rajasthan News, 23-June-2021: राजस्थान में राजनीति के साथ-साथ कानून एवं व्यवस्था का मसला भी गरमाता जा रहा है. एक दिन पहले पुष्कर थाना इलाके (Pushkar) में मासूम बच्ची के साथ रेप करने के बाद की गई उसकी हत्या का मामला भी गरमाने लगा है. राजे ने इस मामले में गहलोत सरकार (Gehlot Government) पर हमला बोला है.
जयपुर. राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस (BJP-Congress) पार्टी में चल रही अंदरुनी राजनीति के बीच पुष्कर में 11 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप करके की गई हत्या (Rape and murder case) का मामला भी अब गरमाने लगा है. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने इस मामले में गहलोत सरकार को घेरते हुये उस पर तंज कसा है. राजे ने अपने ट्वीट में कहा कि ”नहीं रहा अब बेटियों का मान, कांग्रेस ने बदला राजस्थान”. हालांकि पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुये आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन वारदात के बाद राज्य सरकार विपक्ष के निशाने पर है.
news 18 rajasthan live Rajasthan latest news