World
Donald Trump pleads not guilty to charges of 2020 Election Conspiracy | 2020 US Election Conspiracy Case: डोनाल्ड ट्रंप ने खुद को बताया निर्दोष

जयपुरPublished: Aug 04, 2023 03:12:26 pm
Donald Trump Pleads Not Guilty: डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में खुद को निर्दोष बताया है। आइए जानते हैं पूरा मामला।
Donald Trump
अमरीका (United States Of America) के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और विवादों का रिश्ता नया नहीं, बल्कि काफी पुराना है। लंबे समय से ट्रंप किसी न किसी वजह से विवादों में रहे हैं। समय-समय पर उनका कोई नया विवाद सामने आ जाता है और इस वजह से उनकी मुश्किलें भी बढ़ जाती हैं। ट्रंप तो जब राष्ट्रपति थे उस दौरान भी काफी विवादित थे। राष्ट्रपति पद पर रहते हुए ट्रंप ने कई ऐसे काम किए थे जिसकी वजह से उन्हें अब मुश्किलें हो रही हैं। ऐसे ही एक काम के लिए ट्रंप पर हाल ही में आपराधिक आरोप तय हुआ है।