JAIPUR TOURIST PLACES AMER MAHAL NAHARGARH FORT – खुशनुमा रविवार, पर्यटन स्थल आबाद

बारिश से खुशनुमा हुए मौसम में रविवार को शहर के पर्यटन स्थलों (Jaipur Tourist places) पर भी रौनक रही। पिछले रविवार का ‘डर’ गायब नजर आया। शहर के पयर्टन स्थलों पर एक ही दिन में 11 हजार से अधिक पर्यटक पहुंचे। सबसे अधिक 3 हजार से अधिक पर्यटक नाहरगढ़ देखने पहुंचे। वहीं ढाई हजार से अधिक पर्यटक आमेर महल (Amer Mahal) देखने पहुंचे। दोपहर बाद आमेर रोड जाम सा नजर आया। नाहरगढ़ और आमेर में वाहन खड़े करने की जगह तक नहीं मिली। हालांकि सभी पर्यटन स्थलों पर पुलिस का पहरा भी नजर आया।

खुशनुमा रविवार, पर्यटन स्थल आबाद
— 11 हजार से अधिक पर्यटक पहुंचे पर्यटन स्थलों पर
— 3156 पर्यटक पहुंचे नाहरगढ़, 2730 पर्यटकों ने देखा आमेर महल
जयपुर। बारिश से खुशनुमा हुए मौसम में रविवार को शहर के पर्यटन स्थलों (Jaipur Tourist places) पर भी रौनक रही। पिछले रविवार का ‘डर’ गायब नजर आया। शहर के पयर्टन स्थलों पर एक ही दिन में 11 हजार से अधिक पर्यटक पहुंचे। सबसे अधिक 3 हजार से अधिक पर्यटक नाहरगढ़ देखने पहुंचे। वहीं ढाई हजार से अधिक पर्यटक आमेर महल (Amer Mahal) देखने पहुंचे। दोपहर बाद आमेर रोड जाम सा नजर आया। नाहरगढ़ और आमेर में वाहन खड़े करने की जगह तक नहीं मिली। हालांकि सभी पर्यटक स्थलों पर पुलिस का पहरा भी नजर आया।
शहर के पर्यटक स्थलों खासकर आमेर महल में पर्यटकों की भीड़ देख लग रहा था, बीते रविवार को आमेर के परकोटे की बुर्ज पर आकाशीय बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत का डर गायब सा हो गया। हालांकि लोग आमेर के परकोटे की बुर्ज पर आकाशीय बिजली गिरने की चर्चा भी करते रहे, लेकिन खुशनुमा मौसम ने लोगों का डर गायब नजर आया। बारिश का दौर थमा को देखते ही देखते पर्यटक स्थल सैलानियों से आबाद हो गए। जलमहल से आमेर घाटी तक जाम सा लग गया।
कहां कितने पर्यटक पहुंचे
सबसे अधिक नाहरगढ फोर्ट देखने के लिए 3 हजार 156 पर्यटक पहुंचे, वहीं आमेर महल देखने के लिए 2 हजार 730 पर्यटक पहुंचे। हवामहल देखने के लिए 2,532 पर्यटक, जंतर—मंतर देखने के लिए 1,417 पर्यटक और अल्बर्ट हॉल देखने के लिए 1, 213 पर्यटक पहुंचे। वहीं ईसरलाट देखने के लिए 32 पर्यटक और विधाधर का बाग
व सिसोदिया रानी का बाग देखने के लिए भी 500 पर्यटक पहुंचे।