Entertainment

कभी पैसे के लिए किए साइड रोल, फिर लीड बनकर जीता दिल, अब 20 साल बाद भी एक्ट्रेस को करना पड़ रहा स्ट्रगल

नई दिल्ली. टीवी का जाना पहचाना चेहरा, जिन्होंने करियर में हर तरह के किरदारों से दर्शकों का दिल जीता और अपनी अलग पहचान बनाई. पिछले 20 सालों से ये एक्ट्रेस इंडस्ट्री में खुद को साबित कर रही हैं. आज इस दौर पर आकर भी वह एक अच्छे और आइकॉनिक रोल की तलाश में हैं. इस एक्ट्रेस ने फिल्म दशमी से बॉलीवु डेब्यू भी किया है.

हम टीवी की जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो हैं टीवी की टॉप एक्ट्रेस दलजीत कौर. उन्होंने कई पॉपुलर शो जैसे इस प्यार को क्या नाम दूं?, कुलवधू, नच बलिए और बिग बॉस जैसे शोज में भी नजर आ चुकी हैं. उन्होंने अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिल पर राज भी किया. लेकिन फेमस होने के बाद भी एक वक्त ऐसा आया जब दलजीत के पास अच्छा काम नहीं था और पैसे भी नहीं थे.

नातिन राहा की फोटो सोशल मीडिया पर देखते ही चौंक गए थे महेश भट्ट, बोले- ‘आलिया रणबीर ने कुछ सोचकर ही…’

पैसो के लिए किए थे साइड रोल
दिलजीत ने जिंदगी में ऐसा वक्त भी देखा है जब उन्हें पैसों के लिए साइड रोल करने पड़े थे. लेकिन एक्ट्रेस ने उन संघर्ष के दिनों में भी खुद को और अपने बेटे को भी काफी अच्छे से संभाला. 20 सालों से एक्टिंग की दुनिया में रहने के बाद भी एक्ट्रेस को बीते काफी समय से लीड की जगह सपोर्टिंग रोल्स मिल रहे हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा भी कि शो काला टीका उन्होंने सिर्फ पैसों की वजह से किया था. इस शो के प्रोड्यूसर बहुत अच्छे थे और उन्होंने मुझे ये शो दिया.

Dalljiet Kaur, shalin bhanot, nikhil patel, Dalljiet Kaur physical violence, Dalljiet Kaur domestic violence, Dalljiet Kaur instagram, dalljiet kaur age, Dalljiet Kaur son, Dalljiet Kaur Divorce, dalljiet kaur husband, dalljiet kaur controversy, dalljiet kaur first husband, dalljiet kaur ex husband, Dalljiet Kaur news, Dalljiet Kaur controversy, Dalljiet Kaur family, shalin bhanot beaten Dalljiet Kaur in front of father, dalljiet kaur child, dalljiet kaur hope my day this awesome, Dalljiet Kaur instagram, Dalljiet Kaur news in hindi

 दलजीत इन दिनों अपने पॉडकास्ट में भी व्यस्त चल रही हैं(फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @kaurdalljiet)

20 साल की मेहनत का मिलने चाहिए फल
अपनी बातचीत में एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि उन्हें लगता है कि अब समय आ गया है कि उन्होंने 20 साल तक एक्टिंग करियर में जो कड़ी मेहनत की है अब उन्हें इसका ईनाम मिलना चाहिए. अब मुझे अच्छे रोल्स मिलने चाहिए. अच्छे प्रोजेक्ट्स मिलने चाहिए. स्क्रीन पर मुझे खुद को देखना अच्छा लगता है. मैं हर तरह के रोल के साथ न्याय करने की पूरी कोशिश करूंगी.’

बता दें कि दिलजीत कौर ने साल 2023 में बिजनेसमैन निखिल पटेल संग दूसरी शादी की है. तलाक का दर्द झेल चुकीं दिलजीत कौर शादी के बाद मुंबई से केन्या शिफ्ट हो गई थीं. लेकिन अब वह फिर से काम करने के लिए तैयार हैं और अच्छे रोल्स की तलाश कर रही हैं.

Tags: Bollywood actress

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj