At dawn the officials reached every street got angry at the water flowing wastefully – News18 हिंदी
मनमोहन सेजू/बाड़मेर. पानी बर्बाद नहीं करें, जितनी जरूरत हो उतना ही इस्तेमाल करें…! कुछ ऐसी ही अपील पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर शहर में इन दिनों सरकारी अमला लोगों से कर रहा है. शहरी इलाकों में पानी की बेकद्री ने जलदाय विभाग को परेशान कर दिया है. इंदिरा गांधी नहर का पानी बाड़मेर लिफ्ट कैनाल के ज़रिए पहुंच रहा है. बावजूद इसके शहरी क्षेत्र में लोग पानी की बेकद्री करते नजर आ रहे हैं. इसके मद्देनजर ही जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने जनता से पानी को व्यर्थ नहीं बहाने की अपील की है.
मंगलवार की अलसुबह विभाग के अधिकारियों ने बाड़मेर शहर के एक दर्जन से ज्यादा मोहल्लों की दर्जनों गलियों में पहुंच कर पानी बचाने की अपील की. अधिकारियों ने पानी को व्यर्थ बहाने की स्थिति पर नाखुशी जाहिर की. बाड़मेर के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता विपिन जैन की अगुवाई में विभाग की टीम ने शहर के कई वार्डों का दौरा किया. जिलेभर में गर्मी की शुरुआत में पेयजल सप्लाई को इस दल ने घर-घर जाकर निरीक्षण किया है. बाड़मेर जिला मुख्यालय के लक्ष्मीपूरा, रॉय कॉलोनी, सरदारपुरा, वन विभाग कार्यालय के पास, तन सिंह सर्किल, आजाद चौक, गांधी चौक, खागल मोहल्ला, जूनी चौकी, जैन मोहल्ला, रामावतो का वास में पानी बचाने की अपील की गई.
पानी चोरी से लेकर व्यर्थ बहाने तक का निरीक्षण
बाड़मेर नगर खण्ड अधिशाषी अभियंता महेश शर्मा समेत कई अधिकारियों और कर्मचारियों ने घर-घर का निरीक्षण किया. इस दौरान लोगों द्वारा नल नहीं लगाने और पानी को नालियों में छोड़ने व पानी चोरी को नाराजगी जताई. अधीक्षण अभियंता विपिन जैन ने लोगों को हिदायत दी कि आगामी दिनों में अगर ऐसे हालात रहे तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. जैन ने कहा कि आगे भी इस तरह का निरक्षण जारी रहेगा.
विपिन जैन ने लोगों से पानी व्यर्थ ना बहाने की अपील करते हुए कहा कि बरसों तक जिस इलाके में पानी की कमी थी, उस बाड़मेर में पानी की बेकद्री हैरान करने वाली है. उन्होंने कहा कि जान-बूझकर कर पानी व्यर्थ बहाने वालों के खिलाफ विभाग सख्त कार्रवाई करेगा.
.
Tags: Barmer news, Local18, Water supply
FIRST PUBLISHED : March 19, 2024, 18:43 IST