तेज रफ्तार और शाही अंदाज, घी-दूध और ड्राई फ्रूट्स से होती है सुबह, ऊंट है या मेहमान

Agency:Local18
Last Updated:February 25, 2025, 12:18 IST
राजस्थान के करौली में महाशिवरात्रि पशु मेले का सितारा बना “राजा” नाम का ऊंट, जिसने अपनी खूबसूरती और तेज रफ्तार से सभी को प्रभावित किया है. यह ऊंट 10 किलोमीटर तक दौड़ने में सक्षम है और अब तक 2 लाख रुपये का इनाम…और पढ़ेंX
महाशिवरात्रि पशु मेला
करौली- राजस्थान के करौली में महाशिवरात्रि पर आयोजित पशु मेले में इस बार सांचोरी नस्ल के एक गोरे-भूरे ऊंट ने अपनी सुंदरता और आकर्षक कद-काठी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा रहा है. इस ऊंट का नाम “राजा” है, और जिसने भी इसे देखा, वह इसकी खूबसूरती और खूबियों का मुरीद बन गया. राजा नाम के इस ऊंट की विशेषता यही नहीं है, बल्कि यह मेले में 351 ऊंटों में से “नंबर वन ऊंट” का खिताब भी जीत चुका है।
राजा की कीमत और पुरस्कारइस शानदार ऊंट की मौजूदा कीमत 2 लाख रुपये तक पहुंच चुकी है, लेकिन इसके मालिक ने इसे बेचना उचित नहीं समझ रहे हैं. दिलचस्प बात यह है कि राजा ऊंट अब तक कई कुश्ती दंगलों और दौड़ों में करीब 2 लाख रुपये तक के इनाम जीत चुका है.
इसके मालिक करण सिंह के अनुसार ‘राजा’ अपनी सुंदरता और कुशलता की वजह से हर प्रतियोगिता में अव्वल आता है. उन्होंने बताया कि वह इसे तीन साल पहले सांचौर से 1 लाख रुपये में खरीदा थे और तब से यह लगातार अपनी काबिलियत साबित कर रहा है.
राजा ऊंट की दौड़ने की क्षमता10 किलोमीटर तक बिना रुके दौड़ने की क्षमता रखने वाला यह ऊंट, अपनी तेज रफ्तार के कारण कई पुरस्कार जीत चुका है. राजा की खासियत सिर्फ इसकी दौड़ने की क्षमता नहीं, बल्कि यह अपने मालिक की हर बात मानता है. इसके मालिक के अनुसार, यह जितनी तेजी से दौड़ता है, उतनी ही खूबसूरती से नाचता-कूदता भी है.
राजा ऊंट की खास डाइटइस ऊंट की डाइट भी बेहद खास है। इसे घी, दूध, फल-फ्रूट खिलाया जाता है. दंगल जीतने के बाद इसे ड्राई फ्रूट्स जैसे दाख, बादाम और काजू भी खिलाए जाते हैं, जिससे इसकी ताकत और ऊर्जा बनी रहती है.
हर किसी का पसंदीदा ऊंटजो भी राजा ऊंट को देखता है, वह इसकी कद-काठी और काबिलियत का दीवाना हो जाता है. यह ऊंट हर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करता है, चाहे दौड़ हो या नृत्य. इसी वजह से वह इस महाशिवरात्रि पशु मेले का सबसे चर्चित ऊंट बन गया.
Location :
Karauli,Karauli,Rajasthan
First Published :
February 25, 2025, 12:00 IST
homerajasthan
तेज रफ्तार और शाही अंदाज, घी-दूध और ड्राई फ्रूट्स से सुबह, ऊंट है या मेहमान