At present AI is expensive, cannot replace humans | फिलहाल एआइ महंगा, नहीं ले सकता इंसान की जगह

नई दिल्लीPublished: Jan 24, 2024 12:44:53 am
एमआइटी की रिपोर्ट : कंपनियों के लिए तकनीक की तुलना में लोगों को पगार देना सस्ता
फिलहाल एआइ महंगा, नहीं ले सकता इंसान की जगह
नई दिल्ली. अगर आप सोच रहे हैं कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) जल्द लोगों की जगह ले लेगा और नौकरियां चली जाएंगी तो यह गलत है। मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआइटी) की ओर से किए गए अध्ययन में बताया गया कि कर्मचारियों की जगह लेने के लिए एआइ का इस्तेमाल अभी बहुत महंगा है। कंपनियों के लिए नई तकनीक खरीदने की तुलना में कर्मचारी को पगार देना अधिक सस्ता है। एमआइटी के शोधकर्ताओं की बियॉन्ड एआइ एक्सपोजर नाम की रिपोर्ट में एआइ और नौकरियों में संबंध को लेकर कई आशंकाओं को खारिज कर दिया। अध्ययन में बताया गया कि किसी कार्य को मानव श्रमिकों की तरह करने के लिए एआइ विकसित करना आर्थिक रूप से अभी कंपनियों के हित में नहीं है। कंपनियों को एआइ की मदद से कार्य करने और आर्थिक रूप में लाभ उठाने के लिए कई दशक लगेंगे।