REET cbi inquiry demand bjp | रीट पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच हो, भाजपा विधायक आज महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे देंगे धरना

ट पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर आज भाजपा विधायकों की ओर से आज जयपुर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे धरना होगा और 10 फरवरी को युवा मोर्चा का जेल भरो आंदोलन और अन्य सभी मोर्चो के आंदोलन होंगे।
जयपुर
Published: February 08, 2022 09:56:45 am
जयपुर। रीट पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर आज भाजपा विधायकों की ओर से आज जयपुर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे धरना होगा और 10 फरवरी को युवा मोर्चा का जेल भरो आंदोलन और अन्य सभी मोर्चो के आंदोलन होंगे।
प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने कहा कि कांग्रेस सरकार के एक मंत्री राजीव गांधी स्टडी सर्किल के नेशनल को-कोर्डिनेटर हैं, स्वयं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस सर्किल के चेयरमैन हैं, अब तक गिरफ्तार किए लोगों में एक व्यक्ति का सीधा संबंध राजीव गांधी स्टडी सर्किल है, एक को सस्पेंड कर दिया गया है। इससे स्पष्ट हो रहा है कि राजीव गांधी स्टडी सर्किल से जुड़े कई लोगों की इस महाघोटाले में लिप्तता सामने आ रही है, बावजूद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस मामले की सीबीआई जांच करवाने से क्यों पीछे हट रहे हैं? भाजपा के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने बयान जारी कर कहा कि, राजस्थान सरकार ने यह फैसला लिया है कि हम रीट लेवल 2 परीक्षा को निरस्त करते हैं और निरस्त करने के उपरान्त 62 हजार पदों पर भर्ती करने का काम करेंगे। राजस्थान की सरकार ने रीट परीक्षा के संदर्भ में यह निर्णय लिया है, लेकिन भाजपा राजस्थान की यह मांग शुरूआत से है और अभी भी है और आगे भी रहेगी कि रीट पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई से करवाई जाए।

Satish Poonia,
शर्मा ने बयान जारी कर कहा कि इस परीक्षा पेपर लीक मामले में जिनकी भी संदिग्ध भूमिका है सभी की जांच होनी चाहिए और दूध का दूध पानी का पानी होना चाहिए। इस मामले में सभी गुनहगार जेल जाने चाहिए, इसलिए रीट के मामले की सीबीआई से जांच कराना जरूरी है।शर्मा ने कहा कि हमारी यह भी मांग है कि सरकार अपने निर्णय अनुसार रीट के 62 हजार पदों की भर्ती जारी रखे, ताकि बेरोजगारों को रोजगार मिल सके। रीट पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर भाजपा प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर आंदोलन जारी रहेगा।
अगली खबर