12 की उम्र में पिता की मौत से उमड़ा दुखों का साया, 10वीं कर छोड़ी पढ़ाई, अब हिंदी सिनेमा की धड़कन है ये हीरो

Last Updated:February 25, 2025, 17:34 IST
भारतीय सिनेमा में एक ऐसा अभिनेता है जो नेपाल में जन्मा लेकिन बाद में दिल्ली आकर बस गया. अब वो हिंदी सिनेमा की धड़कन है जो कि सिर्फ 10वीं क्लास तक ही पढ़ा है.
कठनाइयों से भरा रहा इस अभिनेता का जीवन
हाइलाइट्स
डियर जिंदगी फेम स्टार का बचपन मुश्किलों भरा रहाउनके लिए त्रासदी तब आई जब पिता की मृत्यु हो गईसोशल मीडिया पर काफी चर्चित चेहरा बन चुके हैं रोहित सराफ
नई दिल्लीः बहुत से लोग अपने सपनों को पूरा करने के लिए कम उम्र में ही शुरुआत करने का सपना देखते हैं, लेकिन कुछ ही लोग ऐसा करने का साहस दिखाते हैं. उन्हीं से एक है अभिनेता रोहित सराफ हैं जो उन दुर्लभ लोगों में से हैं, जिन्होंने बड़े सपने देखे और उन्हें पूरा भी किया. 28 वर्षीय सराफ आज के दौर में हिंदी सिनेमा के दिलों की धड़कन हैं. उनका बचपन मुश्किलों भरा रहा और शोबिज में आने से पहले उन्हें कई निजी परेशानियों का सामना करना पड़ा. अब उन्हें फोर्ब्स इंडिया की 2025 की प्रतिष्ठित 30 अंडर 30 सूची में शामिल किया गया है.
दिलचस्प बात यह है कि सराफ का जन्म भारत में नहीं बल्कि हमारे मुल्क से सटे नेपाल में एक भारतीय परिवार में हुआ था. बाद में परिवार दिल्ली आ गया. लेकिन उनके लिए त्रासदी तब आई जब सराफ के पिता की मृत्यु हो गई, जब वो सिर्फ 12 साल के थे. उन्होंने अपने दिवंगत पिता के सपने को पूरा करने के लिए 10वीं कक्षा के बाद अपनी पढ़ाई छोड़ दी, ताकि उन्हें बड़े पर्दे पर देख सकें.
सराफ ने अपने करियर की शुरुआत कुछ विज्ञापनों और वेब शो जैसे बेस्ट फ्रेंड्स फॉरएवर? और एक बूंद इश्क से की थी. सिल्वर स्क्रीन पर उनका सफर 2016 में रिलीज हुई आलिया भट्ट- शाहरुख स्टारर डियर जिंदगी, रानी मुखर्जी की हिचकी (2018), द स्काई इज पिंक (2019) और लूडो (2020) जैसी फिल्मों से शुरू हुआ. हालांकि, यह लोकप्रिय नेटफ्लिक्स शो मिसमैच्ड था जिसने सराफ को सुर्खियों में ला दिया. उन्हें पिछले साल रिलीज हुई रोमांटिक कॉमेडी इश्क विश्क रिबाउंड में अपनी पहली मुख्य भूमिका मिली.