15 की उम्र में दी ब्लॉकबस्टर, 1 सुपरस्टार संग की 2 फिल्में, फिर छोड़ी एक्टिंग, 25 की होते ही हीरोइन ने की शादी

Last Updated:October 23, 2025, 16:19 IST
फिल्म इंडस्ट्री में बहुत कम एक्ट्रेस हैं, जो पहली ही फिल्म से अपनी छाप छोड़ पाती हैं. अपनी इस छाप को हमेशा के लिए बरकरार रखती हैं. यहां हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने पहली फिल्म से अपनी चमक को बरकरार रखा. लेकिन उस पर धर्म इतना असर पड़ा की इंडस्ट्री को छोड़ दिया. 
इस एक्ट्रेस ने पहली फिल्म में अदाकारी के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड जीता था. फिल्म ने 2 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा कलेक्शन किया. इतना हीं, इस एक्ट्रेस ने दोबारा उसी सुपरस्टार संग काम किया, जिसके साथ पहली फिल्म की थी. यह फिल्म भी सुपरहिट हुई थी. दूसरी फिल्म ने भारत से ज्यादा चीन में कमाई की थी.

आज इस एक्ट्रेस का बर्थडे है. वह 25 साल की हो चुकी है. एक्ट्रेस को बचपन से ही आर्ट और एक्टिंग में इंटरेस्ट था. वह बहुत कम उम्र में ही बॉलीवुड की सुपरस्टार बन गईं. इस एक्ट्रेस का नाम जायरा वसीम है.

23 अक्टूबर 2000 को जन्मी जायरा वसीम ने मात्र 16 साल की उम्र में बॉलीवुड में अपनी अद्भुत अभिनय क्षमता से तहलका मचा दिया. कश्मीरी मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखने वाली जायरा का असली नाम जैनब वसीम है.

जायरा का सफर शुरू हुआ आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दंगल’ से, जो चीन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनी. इसमें उन्होंने मशहूर महिला रेसलर गीता फोगाट के बचपन का किरदार निभाया. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 2059 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया.

‘दंगल’ के लिए जायरा वसीम को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला. जायरा इसके बाद फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ में आमिर खान के साथ काम किया. इसमें वह इंसानिया के किरदार में दिखीं. इसमें उन्होंने एक मुस्लिम लड़की रोल निभाया, जो सिंगर बनना चाहती है.

‘सीक्रेट सुपरस्टार’ के लिए जायरा वसीम को बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला. 15 करोड़ रुपए में बनी इस फिल्म ने बॉक्स भारत से ज्यादा कमाई चीन में की. इसने चीन मं 750 करोड़ रुपए कमाए. इसका कुल कलेक्शन 900 करोड़ रुपए का था.

जायरा वसीम इसके बाद ‘द स्काई इज पिंक’ में प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर के साथ दिखाई दीं. इसमें भी उनकी एक्टिंग को सराहा गया. हालांकि, इस फिल्म की रिलीज से पहली जून 2019 में एक्टिंग छोड़ने की वजह उन्होंने धर्म में विश्वास को बताया.

जायरा वसीम ने 5 दिन पहले ही शादी की है. इसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट शेयर की है. हालांकि अपने उन्होंने पति की झलक नहीं दिखाई. बस दो तस्वीरें शेयर कीं और इसके कैप्शन में ‘कुबूल है’ लिखा.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 23, 2025, 16:19 IST
homeentertainment
15 की उम्र में दी ब्लॉकबस्टर, 1 सुपरस्टार संग की 2 फिल्में, फिर छोड़ी एक्टिंग



