19 की उम्र में की 17 साल बड़े शख्स से शादी, आज भी है फिल्मों को छोड़ने का पछतावा

Last Updated:April 12, 2025, 19:56 IST
बॉलीवुड की वो मुस्लिम एक्ट्रेस जिसने 2 हिंदू लड़कों से रचाई की. 8वीं फेल होते ही परिवार की जिम्मेदार के लिए एक्ट्रेस बनीं. लेकिन सनी देओल और सलमान जैसे स्टार्स की फिल्में ठुकराकर शादी करके अपना ही करियर बर्बाद…और पढ़ें
वो एक्ट्रेस जिनका यश चोपड़ा ने बदल दिया था नाम
हाइलाइट्स
सोनम खान ने दो हिंदू लड़कों से शादी की.सलमान और सनी देओल की फिल्में ठुकराईं.ऋषि कपूर की सलाह पर यश चोपड़ा से मिलीं.
नई दिल्ली. 80 और 90 के दशक की जानी मानी एक्ट्रेस जिनकी पर्सनल लाइफ प्रोफेशनल लाइफ से भी ज्यादा सुर्खियों में रही. जिसका बॉलीवुड में कोई यादगार सफर नहीं रहा है. इसका करियर बेहद छोटा रहा.उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम भी किया. लेकिन पीक पर शादी रचाकर अपने ही करियर को बर्बाद कर दिया. अब वह फिल्मी पर्दे से ऐसे गायब हुईं कि लोग उनका नाम भी भूल गए. ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं सोनम खान. जो काफी समय से सोशल मीडिया पर तो नजर आ रही हैं. लेकिन उन्हें अब तक काम नहीं मिला.
सोनम खान ने दो बार धर्म की दीवार लांगकर शादी की. दोनों बार इन्होंने हिंदू लड़के से शादी रचाई. एक्टिंग करियर की शुरुआत में ही उन्होंने अपनी खूबसूरती और अपने टैलेंट से तहलका मचा दिया था. उन्होंने अपने दौर में हर बड़े-बड़े स्टार्स के साथ काम किया. बहुत कम लोग जानते हैं कि असली नाम बख्तावर खान है. नसीर के साथ उनका गाना ‘तिरछी टोपी वाले’ तो लोग आज भी नहीं भूल पाए हैं.
‘मैं तुम्हें काम दूंगा’, लेकिन मेरे साथ सोना होगा’, 150 ऑडिशन देकर हुईं रिजेक्ट, फिर डायरेक्टर ने दिया ऐसा ऑफर
ऋषि कपूर की वजह से बनी थीं एक्ट्रेससोनम खान ने बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि जब वह काम की तलाश में एक फिल्म के सेट पर पहुंची थीं, तो उस वक्त वहां उन्हें ऋषि कपूर मिले थे और उन्होंने उनसे कहा था कि यहां काम नहीं मिलेगा. आप यश चोपड़ा से मीलिए. इसके बाद वो यश चोपड़ा से मिली और उन्हें फिल्मों में काम भी मिला. खुद ऋषि कपूर के साथ उन्होंने फिल्म अजूबा में काम किया था.
19 की उम्र में रचाई 17 साल बड़े डायरेक्टर से शादीसोनम खान ने दो शादियां की थी. दोनों हिंदू लड़के से. जब एक्ट्रेस की पहली शादी टूटी तो उन्होंने दूसरी शादी भी एक हिंदू लड़के से ही की. दूसरी शादी में एक्ट्रेस का पहली शादी से हुआ बेटा गौरव राय भी शामिल था. एनडीटीवी में प्रकाशित एक खबर के मुताबित उन्होंने जब दूसरी शादी की उस वक्त कहा जाता है कि उनका बेटा 23 साल का था. फिल्म त्रिदेव से ही एक्ट्रेस को बड़ी पहचान मिल गई थी.
बता दें कि सोनम खान ने अपने करियर में त्रिदेव, मिट्टी और सोना, क्रोध, प्यार का कर्ज, अजूबा, फतेह, कोहराम, विश्वात्मा, बाज, और इंसानियत जैसी फिल्मों में काम किया था. लेकिन उन्होंने कई फिल्मों को रिजेक्ट भी किया. सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि उन्होंने सलमान खान की बागी और सनी देओल की लुटेरे भी रिजेक्ट की थी, क्योंकि वह शादी करने वाली जब उन्हें ये फिल्में ऑफर की गई थीं.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
April 12, 2025, 19:56 IST
homeentertainment
ऋषि कपूर की हीरोइन, 23 साल के बेटे के सामने किया दूसरा निकाह