3 साल की उम्र में मां को खोया… पिता ने की दूसरी शादी, चाचा ने सपना किया पूरा, अब आईपीएल में पहुंचा युवा क्रिकेटर

Last Updated:March 23, 2025, 16:42 IST
अनिकेत वर्मा आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद टीम के साथ हैं. 3 साल की उम्र में मां का साया सिर से उठने के बाद पिता ने दूसरी शादी कर ली. जिसके बाद चाचा उसे मध्य प्रदेश की राजधानी भोपल लेकर आए और इस बच्चे को अपने प…और पढ़ें
अनिकेत वर्मा आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा है.
हाइलाइट्स
23 साल के अनिकेत सनराइजर्स हैदराबाद टीम में हैं अनिकेत ने प्रैक्टिस मैच में लगातार 4 छक्के जड़े अनिकेत के चाचा ने उन्हें क्रिकेटर बनाया
नई दिल्ली. सनराइजर्स हैदराबाद के युवा बल्लेबाज अनिकेत वर्मा आईपीएल के मौजूदा सीजन में मौके के इंतजार में हैं. इस युवा खिलाड़ी ने एसआरएच के प्रैक्टिस मैच में लगातार 4 छक्के जड़कर अपने इरादे जता दिए हैं. अनिकेत ने श्रीलंका के स्पिनर इंटरनेशनल स्पिनर कामिंडू मेंडिस की गेंदों पर ये कारनामा किया. अब उसकी नजर सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने की है. अनिकेत को यहां तक पहुंचने के लिए बहुत संघर्ष का सामना करना पड़ा है.तीन साल की उम्र में मां का निधन हो गया. जिसके बाद पिता ने दूसरी शादी कर ली. फिर चाचा अमित वर्मा ने इस बच्चे को अपने पास ले गए और उसे क्रिकेटर बनाने का ख्वाब दिखाया. अनिकेत ने भी चाचा को अपने पिता की तरह माना और जो वो कहते वही वो करता. आज वह आईपीएल में छाप छोड़ने को बेताब है. जबकि चाचा का सपना उसे भारत के लिए खेलते हुए देखना है.
दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में अनिकेत वर्मा (Aniket Verma) के चाचा अमित वर्मा ने कहा कि जब वह तीन साल का था तब उसकी मां का देहांत हो गया. इसके बाद पिता ने दूसरी शादी कर ली तो मैं उसे यहां ले आया. उसके बाद से वह मेरे साथ है. मेरा सपना है कि वह एक दिन इंडिया के लिए खेले. अनिकेत ने एमपीएल के पिछले सीजन में 32 गेंदों पर शतक जड़ा था. जिसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrises Hyderabad) ने उसे 30 लाख में अपने साथ जोड़ा. हैदराबाद के प्रैक्टिस मैच में भी अनिकेत ने दमदार खेल दिखाया और 16 गेंदों पर 46 रन ठोक डाले.
माहिरा संग अफेयर की अफवाहों के बीच डीएसपी सिराज का पोस्ट वायरल, लिखा,- मुझे उम्मीद है कि…
बेल्स गिरीं…’हिट विकेट’ होने के बावजूद सुनील नरेन नहीं हुए आउट, जानिए क्या कहता है नियम
चाचा अमित वर्मा ने 10 साल की उम्र में अनिकेत को क्रिकेट अकादमी में दाखिला कराया. इसके बाद अनिकेत ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. अनिकेत ने इस दौरान बताया कि मेरे चाचा ने मुझे हमेशा सपोर्ट किया.जब भी मुझे किसी चीज की जरूरत होती थी, वो लाकर मुझे देते थे. मुझे लगता है कि मेरा स्ट्रगल कुछ नहीं रहा जो उनका रहा. मेरे चाचा आर्थिक रूप से उतने मजबूत नहीं थे लेकिन मैं जो भी उनसे मांगता था वो मुझे लाकर देते थे.सबसे पहले मैं रेलवे यूथ क्रिकेट क्लब गया. वहां नंदजीत सर ने मुझे क्रिकेट का ककहरा सिखाया. उसके ज्योतिप्रकाश त्यागी सर ने मेरी बल्लेबाजी को निखारा. एमपीएल में अनिकेत ने 6 मैचों में 273 रन बनाए जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल था.
अनिकेत ने कहा, ‘आईपीएल मेरे लिए बड़ा मंच है. मैं इस मौके को भुनाना चाहता हूं. मेरे लिए यहां तक पहुंचना बड़ी बात है.’ अनिकेत का कहना है कि वह सबसे ज्यादा विराट कोहली से प्रेरित हैं.उनका इंटेट उन्हें बहुत अच्छा लगता है. अनिकेत का कहना है कि कोहली चाहे जीरे बनाएं या शतक. लेकिन फील्ड में वह जो इंटेट दिखाते हैं उसका कोई जवाब नहीं है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 23, 2025, 16:42 IST
homecricket
3 साल की उम्र में मां को खोया… पिता ने की दूसरी शादी, चाचा IPL में पहुंचाया