60 साल की उम्र में बुजुर्ग करते थे ऐसा काम कि पुलिस ने चारो ओर से घर को घेर लिया, भीतर पहुंची तो हो गई हैरान
हाइलाइट्स
पूर्णिया पुलिस ने एसपी कार्तिकेय शर्मा के नेतृत्व में चलाया बड़ा अभियान. पूर्णिया बड़हरा थाना के सुखासन गांव में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ.
पूर्णिया. बिहार के पूर्णिया के बड़हरा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर सुखासन कोठी गांव से मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. पुलिस ने मौके से हथियार निर्माता शेखर प्रसाद सिंह को गिरफ्तार किया है. उनके पास से अलग-अलग हथियारों के करीब 390 कारतूस 3, 6, 8000 रूपये और हथियार बनाने वाले कई सामान बरामद किए गए हैं. इस छापेमारी के दौरान एसपी कार्तिकेय शर्मा खुद सुखासन कोठी पहुंचे थे जहां शेखर सिंह के घर से मिनी गन फैक्ट्री मिली.
पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सुखासन कोठी गांव में शेखर सिंह द्वारा अवैध हथियार का निर्माण किया जा रहा है. सूचना मिलते ही पूर्णिया और बडहरा कोठी थाना की पुलिस उसके घर पर पहुंचकर छापेमारी की. बड़हरा कोठी थाना प्रभारी संजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने आरोपी शेखर सिंह के घर को चारों तरफ से घेरकर लिया. छानबीन के दौरान उसके घर से भारी मात्रा में देशी कट्टा निर्माण की सामग्री बरामद हुई. गन फैक्ट्री से गन फैक्ट्री से 388 जिंदा कारतूस, 5 खोखा, 3 लाख 68 हजार कैश, 3 हैण्ड ड्रिल मशीन, 2 मोबाइल के साथ-साथ हथियार निर्माण से जुड़ी कई सामान पुलिस ने बरामद किए हैं.
एसपी ने बताया कि शेखर प्रसाद सिंह अपने घर में अवैध हथियार बनाकर बेचता था. इसमें उनका दो बेटा और मंटू यादव सहयोग करता था. वह बाहर से गोली लाकर बेचता था और साथ ही हथियार बनाकर बाहर सप्लाई करता था. एसपी ने कहा कि फिलहाल मामले का अनुसंधान की जा रही है. बताया जाता है कि शेखर प्रसाद सिंह पिछले 30 वर्षों से हथियार बनाने का धंधा करता था. उनके यहां कई तरह के पिस्टल, थ्रीनट से लेकर अन्य हथियार बनाए जाते थे.
FIRST PUBLISHED : November 30, 2024, 10:02 IST