Jda News Jaipur News – सरकारी भूमि से हटाया अतिक्रमण, अवैध कॉलोनी बसने से रोकी


जयपुर। जेडीए के प्रवर्तन शाखा ने गुरुवार को सरकारी भूमि से कब्जा हटाया और निजी खातेदारी की चार बीघा भूमि पर बसाई जा रही अवैध कॉलोनी में नए निर्माणों को भी ध्वस्त किया। यहां निर्माणकर्ता ने छह दुकानों का भी निर्माण कर लिया था। कार्रवाई के दौरान जेडीए ने इन दुकानों को भी ध्वस्त कर दिया।
प्रवर्तन शाखा के मुख्य नियंत्रक रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन-10 के ग्राम गोविंदपुरा में चार बीघा निजी खातेदारी भूमि पर अवैध तरीके से कॉलोनी बसाने का काम चल रहा था। 12 अगस्त को नोटिस दिया और 15 अगस्त को कार्रवाई करते हुए निर्माण ध्वस्त किया था। इसके बाद भी छह दुकानों का रातों रात निर्माण कर लिया।
एक करोड़ की जमीन को कराया मुक्त
-वहीं, जोन-पृथ्वीराज नगर, उत्तर के वैभव नगर में एक बीघा सरकारी भूमि से कब्जा हटाया। यहां अतिक्रमियों ने लम्बे समय से कब्जा कर रखा था। 60 से 70 फीट तक लम्बी और चार फीट ऊंची दीवार बना ली थी। इस जमीन की कीमत करीब एक करोड़ रुपए है।
-जोन-09 में जगतपुरा रोड स्थित शिक्षा विहार कॉलोनी में सड़क सीमा से अतिक्रमण हटाए गएँ यहां 20 जुलाई को सभी अतिक्रमियों को नोटिस जारी कर अवैध निर्माण हटाने के लिए कहा था।